ग्रांउड र‍िपोर्ट: लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार अमेठी में राहुल गांधी, लोगों ने कही ये बात

हरिमऊ गांव के रहने वाले  हनुमान प्रसाद चौहान राहुल से खासा नाराज दिखे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा राहुल और प्रियंका चुनावी माहौल पर आ रहे हैं। वहीं गुड्डू शुक्ला नाम के किसान ने कहा कि उनका अमेठी से परिवारिक नाता है़। अब जब हार गए तो कुछ दिन नहीं आए तो देख रहे थे कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं यहां कारोबार। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 6:37 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 12:08 PM IST

अमेठी: जिस अमेठी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को डेढ़ दशक तक चुनकर लोकसभा भेजा मई 2019 में वहीं से हार के बाद उनका मोह भंग हो गया। लंबे अरसे तक उन्हें हार का दर्द था यही कारण रहा की हार के दो माह बाद वो अमेठी के वोटरों का शुक्रिया अदा करने पहुंचे और फिर 29 महीनों तक उन्होंने अमेठी को मुड़कर नहीं देखा। अब जब यूपी चुनाव आया है़ तो उन्हें अमेठी में अपना घर याद आया है़। हालांकि अमेठी के लोग राहुल की इस बेरुखी को नजरअंदाज कर उनकी झलक देखने के लिए लालायित हैं।

हनुमान प्रसाद बोले- अबकी अमेठी में कांग्रेस जीतेगी

Latest Videos

हरिमऊ गांव के रहने वाले  हनुमान प्रसाद चौहान राहुल से खासा नाराज दिखे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा राहुल और प्रियंका चुनावी माहौल पर आ रहे हैं। उनका अगर पुराना नाता होता तो बीच में ही आते-जाते। पब्लिक की देखरेख करते। हालांकि वो स्मृति ईरानी से भी खुश नहीं हैं उनका कहना है़ कि वो भी कभी नहीं आई कि हम लोगों को भी देख लें। महंगाई बढ़ गई है़, हां जो गल्ला मिल रहा यह राजनीतिक गल्ला है़। वैसे हनुमान प्रसाद का कहना है़ अबकी अमेठी से कांग्रेस जीतेगी। वृद्ध राधेश्याम दुबे ने कहा कि महंगाई तो यही सरकार में है़, यह है़ कि चार महीने में दो हजार रूपए देते हैं गल्ला देते हैं। राधेश्याम कहते हैं कि क्या खड़ी है़ सरकार, जो खेत में जोतो बो वो भी मिल नहीं रहा। डेढ़ बीघा धान जानवर खा गए तैयार धान था। 

लोगों ने कहा राहुल का अमेठी से परिवारिक नाता

हरिमऊ गांव से थोड़ा आगे दक्खिन गांव पड़ता है यहां के गुड्डू शुक्ला नाम के किसान से हमारी मुलाकात हुई, उन्होंने राहुल को लेकर कहा उनका अमेठी से परिवारिक नाता है़। अब जब हार गए तो कुछ दिन नहीं आए तो देख रहे थे कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं यहां कारोबार। अब उनको समझ में आ रहा है़ कि अमेठी का कोई विकास नहीं हो सकता है़ हम ही लोग उद्धार कर सकते हैं इसीलिए आ रहे हैं। वहीं गुड्डू ने कहा महंगाई बहुत बढ़ गई है़, कड़वा तेल इतना महंगा की गरीब की खरीद से बाहर हो गया है़। न डीजल-न पेट्रोल, जानवर फसल तबाह कर रहे हैं। गांव के किसान खेत में पड़े हैं किसी को कीड़ा काट रहा किसी को कुछ। 

बगहिया गांव के सुनील कुमार कहते हैं उनका परिवारिक नाता है़ हम लोग मानते हैं इस बात को। अगर अमेठी प्रचलित है़ तो सही है़ हम लोग राहुल की वजह से ही जाने जाते हैं। पहले कांग्रेस सरकार सत्ता में थी लेकिन हम लोग उनके विकास के बारे में जानते नहीं हैं। उन्होंने विकास किया तो लेकिन जनता संतुष्ट नहीं हुई। महंगाई बढ़ी है़ लेकिन सरकार बीजेपी की ही सही है़।

बघैया कमालपुर की प्रमिला देवी से मुलाकात हुई उन्होंने राहुल को लेकर कहा अमेठी उनका क्षेत्र है लेकिन वो हमारा ध्यान नहीं देते। जो ध्यान देगा उसी के पास तो जाएंगे। महंगाई इतनी बढ़ी है़ कि अब हम मुलायम और अखिलेश को चाहते हैं। वहीं खेत में काम करती हुई कृष्णा यादव कहती हैं कि महंगाई तो मोदी की सरकार में ही है़। 200 रुपए तेल कभी नहीं बिका। यह सुविधा तो दिए हैं लेकिन जानवर छुड़वा दिए हैं खेत में देखें कौन दशा है़ खेत की। इसको भी तो वो देखें। लेकिन राहुल को लेकर उन्होंने कहा की रहें तो हैं ही नहीं यहां तो हम लोग क्या जाने।

राहुल-प्रियंका का अमेठी दौरा कांग्रेस को पहुंचा सकता है बड़ा लाभ, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024