कांवड़ियों के जत्थे पर गिरा हाईटेंशन तार, दो की मौत, 19 झुलसे

Published : Aug 05, 2019, 07:33 PM IST
कांवड़ियों के जत्थे पर गिरा हाईटेंशन तार, दो की मौत, 19 झुलसे

सार

 मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जाते वक्त हुआ हादसा।

सोनभद्र: कांवड़ यात्रा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन कावड़ियां घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन कावड़ियों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है | 

मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा
 
चोपन थाना इलाके के सोन नदी से जल भरकर, गोठानी सोमनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान जुगैल थाना क्षेत्र के पास, पहले से ही टूटकर गिरे 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार में अचानक करंट प्रवाहित हो गया और ट्रेलर के नीचे खड़े कावड़ियां इसके चपेट में आ गए । घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएससी चोपन लाया गया। प्राथमिक उपचार कर 19 कांवड़ियों को रॉबर्ट्सगंज जिला अस्पताल भेजा गया । वहीं, जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते रास्ते में ही 2 कांवड़ियों की मौत हो गई। 3 कांवड़ियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।  मामले की सूचना मिलते ही एडीएम सीएमओ सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों के इलाज व्यवस्था में जुट गए हैं | 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी