मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जाते वक्त हुआ हादसा।
सोनभद्र: कांवड़ यात्रा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन कावड़ियां घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन कावड़ियों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है |
मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा
चोपन थाना इलाके के सोन नदी से जल भरकर, गोठानी सोमनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान जुगैल थाना क्षेत्र के पास, पहले से ही टूटकर गिरे 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार में अचानक करंट प्रवाहित हो गया और ट्रेलर के नीचे खड़े कावड़ियां इसके चपेट में आ गए । घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएससी चोपन लाया गया। प्राथमिक उपचार कर 19 कांवड़ियों को रॉबर्ट्सगंज जिला अस्पताल भेजा गया । वहीं, जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते रास्ते में ही 2 कांवड़ियों की मौत हो गई। 3 कांवड़ियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही एडीएम सीएमओ सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों के इलाज व्यवस्था में जुट गए हैं |