एक माह की पैरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, हनीप्रीत के साथ इस खास जगह को बनाया ठिकाना

गुरमीत राम रहीम एक माह की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है। पैरोल के दौरान गुरमीत की ओर से बागपत के बरनावा आश्रम में रहने की मांग की गई थी। जिसके बाद वह हनीप्रीत के साथ वहां पर पहुंचा। 

बागपत: हत्या और दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक माह की पेरोल मिल गई है। खुद को मैसेंजर ऑफ गॉड बताने वाले गुरमीत राम रहीम अब एक माह तक बागपत के बरनावा आश्रम में रहेंगे। इस बीच उनके आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है। रोहतक जेल से पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम ने बरनावा आश्रम में रहने की मांग की थी। जिसके बाद बिनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत इस आश्रम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनके खिलाफ बागपत में कोई भी मामला फिलहाल नहीं है। 

बागपत डेरा सच्चा सौदा के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
रोहतक की सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के भीतर बाहर आए गुरमीत राम रहीम बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचे। इस बीच थाना बिनौली इंस्पेक्टर की ओर से जानकारी दी गई कि गुरमीत पेरोल पर बरनावा पहुंच चुके हैं। उनके आने की सूचना मिलने के साथ ही आश्रम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं गुरमीत के आश्रम पहुंचने के बाद उनके अनुयायियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। गुरमीत को जेल से लेने के लिए उनके चचेरे भाई चरणजीत और हनीप्रीत पहुंची हुई थी। उनके साथ ही राम रहीम बागपत के लिए रवाना हो गए। 

Latest Videos

कानून व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखी पुलिस 
गुरमीत के सुनारिया जेल से बाहर आने के बाद बागपत पहुंचने तक किसी को भी उनके आने की भनक नहीं लगी। इस बीच कानून व्यवस्था के मद्देनजर पहले ही पुलिस एलर्ट दिखी और आश्रम के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। गुरमीत की ओर से 40 दिनों की पैरोल मांगी गई थी जिसमें से उन्हें 30 दिन की पैरोल मिली है। वहीं पेरोल पर ही सही लेकिन गुरमीत राम रहीम के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। माना जा रहा है कि राम रहीम के जेल से बाहर आने के बाद उनकी पैरोल के दौरान कई समर्थक मुलाकात के लिए बागपत पहुंच सकते हैं। हालांकि उनकी मुलाकात हो पाएगी या नहीं उसको लेकर कोई सूचना नहीं है। 

'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी

'अग्निपथ' योजना को विरोध में बलिया में फूंक दी गई ट्रेन, वाराणसी समेत अन्य जिलों में भी प्रदर्शन जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025