ज्ञानवापी केस: अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी समेत 7 लोगों पर मुकदमे की उठी मांग, लगा गंभीर आरोप

ज्ञानवापी मामले को लेकर छिड़े कानूनी घमासान के बीच अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी समेत आठ नामजद और दो हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 7:18 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने एक अर्जी दाखिल कर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी समेत सात नामजद और दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने का अनुरोध किया गया है।  आवेदन में कहा गया है कि वजूखाने में शिवलिंग देखकर करोड़ों हिन्दुओं को पीड़ा हुई है। साथ ही नेताओं की बयानबाजी से हिन्दुओं की भावनाएं भी आहात हुई है।

यह पूरा मामला
हिंदू पक्ष ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि कोर्ट से नियुक्त आयोग ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है इसलिए प्रतिवादी पक्ष इस पर आपत्ति पेश करें। वहीं अंजुमन इंतजामियां मसाजिद के वकील मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि हिंदू पक्ष की याचिका खारिज हो सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वाराणसी सिविल जज की कोर्ट से जिला जज की कोर्ट में भेजने का आदेश दिया था। वहीं ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति के लिए कोर्ट में नई याचिका दाखिल हुई है। वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा कि हमने कमीशन द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की सीडी और तस्वीरें उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया था।

एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में असदुद्दीन ओवैसी उनके भाई अकबरुद्दीन पूर्व सीएम अखिलेश समेत आठ लोगों पर नामजद और 2000 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता हरिशंकर पांडे ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा है कि 'जहां शिवलिंग मिला है वहां हाथ पैर धोना, गंदा पानी देखकर काशी व देशवासियों का मन पीड़ा से भर गया। अखिलेश का शिवलिंग को लेकर दिया गया बयान हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। सांसद ओवैसी व उनके भाई भी अपमानजनक बातें कर रहे हैं कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है।'

महोबा: बारिश में लापरवाही से भीगे 15 हजार सरकारी चावल के बोरे, जवाब से बच रहे अधिकारी

कलयुगी बेटे ने ले ली मां की जान, मामूली सी बात पर दे दिया बड़ी वारदात को अंजाम

Share this article
click me!