ज्ञानवापी मामला: हाईकोर्ट ने 31 अगस्त तक बढ़ाई सर्वे पर लगी रोक, कोर्ट में डेढ़ घंटे तक हुई सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में एएसआई के सर्वे पर लगी रोक को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। मामले में मंगलवार को डेढ़ घंटे तक सुनवाई चली और अगली तारीख तय की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 2:06 PM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर मंगलवार को सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट में तकरीबन डेढ़ घंटे तक सुनवाई चली। सुनवाई में मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से बहस की गई। इसके बाद हाईकोर्ट ने एएसआई के सर्वे पर लगी हुई रोक को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। मामले में मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से अधिवक्ता सैयद फरमान नकवी ने अदालत में पक्ष रखा। उन्होंने मंदिर पक्ष की ओर से पूर्व में रखी दलीलों को भी जवाब दिया।

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 का भी किया गया जिक्र
आपको बता दें कि अधिवक्ता एसएफए नकवी और पुनीत गुप्ता ने बहस की। इस बीच उन्होंने कहा कि अदालत में विचाराधीन सिविल वाद में सीपीसी के आदेश 7 नियम 11 के अंतर्गत दाखिल अर्जी पहले तय की जानी चाहिए। इसके बाद ही मामले की सुनवाई की जानी चाहिए। याची का कहना है कि प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के तहत 1947 की स्थिति बहाल रखने के कारण सिविल वाद ग्राह्य ही नहीं है। 

Latest Videos

विवादित स्थल को बताया गया वक्फ की संपत्ति
मामले को लेकर याची अधिवक्ता की ओर से मूल वाद संख्या 62 सन 136 भी प्रतिनिधि के रूप में दाखिल किया गया। इसमें कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम अधिकारों को मान्यता दी है। यह भी कहा गया कि विवादित स्थल वक्फ की संपत्ति है। वक्फ संपत्ति हमेशा के लिए वक्फ की संपत्ति मानी जाएगी। हालांकि मामले में समय की कमी के चलते सुनवाई पूरी न हो सकी। इसके बाद मामले में अगली सुनवाई 3 अगस्त को जारी रहेगी। आपको बता दें कि इस मामले में मस्जिद इंतजामिया कमेटी व यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से कुल 5 याचिकाएं दाखिल की गई है। फिलहाल मामले में कोर्ट ने एएसआई के सर्वे पर लगी हुई रोक को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इसी के साथ इस मामले की अगली सुनवाई के लिए तारीख भी तय कर दी है। 

मथुरा में मनचलों ने महिला श्रद्धालुओं से की छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts