इलाहाबाद हाईकोर्ट में टला ज्ञानवापी का मामला, छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को होगी सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले को लेकर सुनवाई को टाल दिया गया है। हाईकोर्ट में अब 6 जुलाई को छुट्टियों के बाद इस मामले में सुनवाई की जाएगी। तब तक के लिए हाईकोर्ट ने इस सुनवाई को टाल दिया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 20, 2022 7:54 AM IST

वाराणसी: इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई को 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हाईकोर्ट में अब छुट्टियों के बाद इस मामले को लेकर सुनवाई की जाएगी। इस सुनवाई को लेकर सभी की निगाहे कोर्ट पर टिकी हुई थीं। हालांकि कोर्ट की ओर से साफ किया गया कि इस मामले में 6 जुलाई को छुट्टियों के बाद सुनवाई की जाएगी। हालांकि अन्य अदालतों में इस मामले को लेकर सुनवाई जारी रहेगी। 

जुमे की नमाज के लिए दिखी भीड़
आपको बता दें कि शुक्रवार 20 मई को ज्ञानवापी मस्जिद में खासा संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद मस्जिद कमेटी को यह अपील करनी पड़ी की लोग भीड़े के चलते नमाज के लिए दूसरी मस्जिदों में चले जाए। मस्जिद कमेटी ने कहा कि लोग या तो घर पर जाकर नमाज अदा करें या फिर दूसरी मस्जिदों में चले जाए। शुक्रवार को यहां पर खासा संख्या में लोगों की भीड़ के बाद कमेटी को एहतियातन यह अपील करनी पड़ी। 

Latest Videos

धर्मगुरुओं से की गई सौहार्द की अपील
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी वहां पर की गई थी। इसी के साथ वजू के स्थान के सील होने के बाद प्रशासन की ओर से ड्रम में पानी और लेटे का प्रबंध भी वहां पर किया गया था। इसी के साथ मातहतों को निर्देशित किया गया था कि सील किए स्थान के पास कोई भी न जाए। वहीं धर्मगुरुओं से भी आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए वहां पर अपील की गई थी। फिलहाल इस मामले में अब हाईकोर्ट में सुनवाई छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को की जाएगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई को तब तक के लिए टाल दिया है। इसी के साथ 6 जुलाई की तारीख कोर्ट की ओर से दी गई है। 

ज्ञानवापी मामले में अब 23 मई को होगी अगली सुनवाई, SC के आदेश के बाद वाराणसी कोर्ट ने लिया फैसला

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता