ज्ञानवापी सर्वे में मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने की चर्चा, हिंदू पक्ष ने कहा- बाबा मिल गए

ज्ञानवापी सर्वे का कार्य सोमवार को पूरा हो गया। इस बीच वादी पक्ष के सोहन लाल ने दावा किया कि बाबा मिल गए। हालांकि इसको लेकर कुछ स्पष्ट उनके द्वारा नहीं बताया गया। वहीं इस बीच कई रिपोर्टस में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा भी किया गया। 

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का कार्य सोमवार 16 मई को पूरा हो गया। इतने दिनों से जारी सर्वे और वीडियोग्राफी का कार्य पूरा होने के साथ ही वादी पक्ष में उत्साह देखा गया। कथिततौर पर इस बीच सर्वे में शिवलिंग मिलने का भी दावा किया गया। वहीं मुस्लिम पक्ष ने बताया गया कि सर्वे पूरा होने के बाद रिपोर्ट आएगी और इस पर आपत्ति दाखिल की जाएगी। उसके बाद कोर्ट इस मामले में पूरा फैसला लेगा। सर्वे में शामिल लोगों के द्वारा कहा गया कि कमिशन की रिपोर्ट कोर्ट में फाइल होने तक उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उस रिपोर्ट को सीक्रेट रखा जाता है। 

वादी पक्ष का दावा 'बाबा मिल गए'
सोमवार को वीडियोग्राफी की गई। वीडियोग्राफी समेत पूरे सर्वे की रिपोर्ट को अगले दिन मंगलवार को सब्मिट किया जाएगा। इसके बाद मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। इस बीच वादी पक्ष के सोहन लाल ने दावा किया कि 'बाबा मिल गए।' उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दावा कुछ नहीं किया जा सकता है। जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ। हालांकि इसके बाद उनके द्वारा बातचीत में कुछ भी और अधिक स्पष्ट नहीं बताया गया। लेकिन वह इस सर्वे को लेकर काफी ज्यादा संतुष्ट नजर आए। सोहन लाल ने कहा कि प्रतिरूप काला पत्थर पाया गया है। लेकिन इससे ज्यादा और भी कुछ नहीं बताया जा सकता है। सर्वे पूरा होने के साथ ही इसकी रिपोर्ट को कमीशन कोर्ट में दाखिल करेगा उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। 

Latest Videos

आधिकारिक जानकारी नहीं की गई साझा 
सर्वे के बाद सूत्र वहां से शिवलिंग के मिलने को लेकर भी दावा कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर सर्वे से जुड़े लोग अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रहे हैं। उनका सिर्फ यही कहना है कि मामले की पूरी रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकेगा। हालांकि मिले इस काले पत्थर या शिवलिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। 

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts