Gyanvapi Case: अखिलेश यादव और ओवैसी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज होगा या नहीं, कोर्ट आज दे सकता है आदेश

यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सासंद अससुद्दीन ओवैसी समेत शहर के तमाम मौलवी और काजी पर केस दर्ज करने की मांग पर आज यानि की 1 नवंबर को अदालत का आदेश आ सकता है। 

वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए विवादित बयान मामले पर आज अदालत का आदेश आ सकता है। बता दें कि नवंबर महीने में अदालत का यह पहला आदेश आने वाला है। आज दोपहर दो बजे के बाद ACJM 5th MP-MLA उज्जवल उपाध्याय की अदालत में आदेश आ सकता है। यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर अदालत अपना आदेश दे सकती है। 

केस दर्ज करने की हुई थी मांग
बता दें कि ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में मिली कथित शिवलिंग के पास गंदगी फैलाने और उस पर बयानबाजी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने व नारेबाजी के खिलाफ मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर बीते 18 अक्टूबर को अदालत का फैसला आना था। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद ओवैसी समेत शहर के तमाम काजी और मौलवियों पर केस दर्ज करने की मांग की गई थी। वाराणसी के रामेश्वर निवासी अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की ओर से दाखिल वाद में मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं, इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।

Latest Videos

धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगाया था आरोप
अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रखकर झंडा लगा दो तो वहीं भगवान और शिवलिंग है। लोग वहीं पर पूजा करना शुरूकर देंगे। इसके अलावा AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई लगातार हिंदू भाइयों के धार्मिक मामले और स्वयंभू आदि विश्वेश्वर खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं। हरिशंकर पांडेय ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाए। इस मामले पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि आज यानि की 1 नवंबर को कोर्ट का आदेश आ सकता है। 

ज्ञानवापी केस: CM योगी को पॉवर ऑफ अटार्नी सौंपे जाने पर पुलिस ने मांगा जवाब, सनातन संघ प्रमुख ने बोली बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...