ज्ञानवापी मस्जिद: सर्वे को लेकर अजय मिश्र ने जताई संतुष्टी, खुद को हटाए जाने के सवाल पर जानें क्या दिया जवाब

कमीशन से हटाए जाने के बाद अजय मिश्र ने कहा कि यदि उन्होंने किसी पर भरोसा किया और उसने धोखा दिया तो उसमें उनकी कोई गलती नहीं है। कमीशन से हटाए जाने के बाद भी उन्होंने सर्वे के बारे में जानकारी देने से इंकार किया। 

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र को अदालत की ओर से कमीशन से हटा दिया गया है। मामले को लेकर अब विशेष एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट के लिए उन्हें दो दिन का वक्त दिया गया है। इसी के साथ मामले में वादी पक्ष की ओर से दाखिल एक प्रार्थना पत्र पर कोई निर्णय नहीं करते हुए बुधवार को सुनवाई की बात कही। इस प्रार्थना पत्र में वादी ने तहखाने के एक कुछ हिस्सों में रखे मलबे को हटाने और एक बंद हिस्से की दीवार को तोड़कर फिर से सर्वे की मांग की।

हटाए जाने के बाद सामने आए अजय मिश्र
कमीशन से हटाए जाने के बाद अजय मिश्र ने कहा कि मैंने किसी पर भरोसा किया अगर वह मुझे धोखा दे गया तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है। आखिर अदालत ने मुझे क्यों हटाया है यह आदेश सामने आने के बाद ही पता लग सकेगा। विशाल सिंह द्वारा सहयोग न किए जाने की बात पर अजय मिश्र ने कुछ भी कहने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि विशाल सिंह की शिकायत पर यह हुआ है। मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। 

Latest Videos

 

एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप 
16 मई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियो और फोटोग्राफी पूरी होने के बाद एडवोकेट कमिश्नर को मंगलवार को रिपोर्ट अदालत में दाखिल करने का आदेश दिया था। इसी को लेकर विशेष एडवोकेट कमिश्नर की ओऱ से प्रार्थनापत्र दाखिल किया था। कहा गया कि सर्वे की रिपोर्ट को कौन दाखिल करेगा। इस प्रार्थनापत्र पर बहस के बीच मुस्लिम पक्ष ने एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया। उनका साफतौर पर कहना था कि बाहरी व्यक्ति को कार्यवाही में शामिल किया गया जिससे गोपनीयता भंग हुई। इसी का संज्ञान लेते हुए अदालत ने अजय मिश्र को हटा दिया। जिसके बाद रिपोर्ट विशेष एडवोकेट कमिश्नर विसाल सिंह द्वारा दाखिल की जाएगी। 

दो दिन का समय मांगा गया 
विशाल सिंह के द्वारा रिपोर्ट को दाखिल करने के लिए दो दिनों का समय मांगा गया था। जिसके बाद कोर्ट ने इस समय को दे दिया। ज्ञात हो कि अदालत ने अजय मिश्रा को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। इसको लेकर छह व सात माई को कार्यवाही के बाद अदालत ने 13 से 16 मई तक फिर से फोटो और वीडियोग्राफी के आदेश दिए। इसी के साथ 17 मई तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। जिसके बाद ही मामले में दो दिन का और समय मांगा गया। 

Gyanvapi Case: आखिर क्या है प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट जिसकी इन दिनों हो रही चर्चा, जानें क्या है इसके मायने

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

Gyanvapi Masjid dispute:आखिर क्या है ज्ञानवापी का मतलब? जानें इसका इतिहास और विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC