ज्ञानवापी केस: जुमे की नमाज को लेकर की गई शांति की अपील, कहा- शरारती तत्वों के झांसे में न आएं

ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए अपील की गई है। आने वाले लोगों से कहा गया कि वह घर से ही वजू करके आएं जिससे उन्हें यहां दिक्कत का सामना न करना पडे़। 

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के चल रहे मामले को लेकर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने जनता से अपील जारी की है। उन्होंने सभी से संयम और सतर्कता बरतने को कहा है। इसी के साथ जमीयत के नाम पर फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन कर इन्हें सिरे से खारिज कर दिया गया है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से जुमे की नमाज के लिए सीमित संख्या में ही लोगों से मस्जिद आने की अपील की गई है। आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का वजूखाना सील किए जाने के बाद यह चौथा जुमा है। 

'शरारती तत्व नौजवानों को चाहते हैं भड़काना'
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि कुछ शरारती तत्व हमारे नौजवानों को भड़काना चाहते हैं। गैर जिम्मेदाराना काम के लिए उन्हें उकसाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा गया कि बच्चे कानून के शिकंजे में फंसकर अपने और अपने माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। उन्होंने अपील की और कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें सच से परे हैं लिहाजा इनसे दूरी बनाकर रखें। 

Latest Videos

आपसी सौहार्द बनाए रखने की हुई अपील
लगातार अपुष्ट चीजों के जरिए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। हो सकता है कि किसी और तंजीम के नाम पर अफवाह फैलाई जाए। उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। शहर में हालात सामान्य हैं और उसे सामान्य ही रहने दें। किसी को अगर कुछ भी समझना है तो वह जिम्मेदार लोगों से संपर्क करें। आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी लोग मिलकर काम करें। जुमे की नमाज के लिए सीमित संख्या में ही लोग ज्ञानवापी मस्जिद आएं। नमाज के लिए सभी लोग घर से ही वजू करके आएं जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। 

PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal