बागपत में दो पक्षों में मारपीट से आधा दर्जन लोग हुए घायल, लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद

Published : Apr 17, 2022, 09:39 AM ISTUpdated : Apr 17, 2022, 09:40 AM IST
बागपत में दो पक्षों में मारपीट से आधा दर्जन लोग हुए घायल, लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद

सार

यूपी के बागपत जिले की कोतवाली शहर हरचंदपुर गांव में शनिवार को लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों के करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत कोतवाली शहर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में शनिवार को छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षो में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों के करीब छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो हुए है। जहां मारपीट के बाद दोनों पक्षों में पथराव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी पर उपचार कराया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया दिया है और तफ्तीश में जुट गई है। 

दोनों पक्षों में चलता रहा खूनी संघर्ष
आपको बता दे कि यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां देर शाम हरचंदपुर गांव में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए और जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक दूसरे पर पथराव किया गया साथ ही लाठी डंडे भी बरसाए गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष का एक युवक उनकी लड़की पर छींटाकशी करता था। जिसका विरोध करने पर उन्हें धमकी दी गयी। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनके परिवार के युवकों को रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया। दोनों पक्षों में घण्टो तक खूनी संघर्ष चलता रहा। 

तहरीर देने पर मामले की हो रही है जांच 
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने फिलहाल मामला शांत करा दिया है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। मारपीट करने वालो में सोनू, रविन्द्र, रमेश, नंदू, सोराज के नाम सामने आए है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। फिलहाल प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। बागपत कोतवाली इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से किया निष्कासित, विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर एक और प्राशसनिक फेरबदल, 3 डीएम सहित 6 आईएएस अफसरों का तबादला

सीएम योगी को अन्न के रख-रखाव की चिंता, बोले- खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की है आवश्यकता

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रशासन के साथ खुफियां एजेंसियां भी सतर्क

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त