शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव, पड़े 51 प्रतिशत मतदान

हमीरपुर सदर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश के बावजूद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ।

हमीरपुर (Uttar Pradesh). हमीरपुर सदर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश के बावजूद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की शुरूआत धीमी रही और कही से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बता दें, हमीरपुर में सामूहिक हत्याकांड के एक मामले में बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी, जिसपर उपचुनाव हेा रहा।

चुनाव मैंदान में उतरे ये कैंडिडेट्स
बता दें, सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बीजेपी से युवराज सिंह, बसपा से नौशाद अली, सपा से डॉ. मनोज प्रजापति, कांग्रेस से हरदीपक निषाद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) से जमाल आलम मंसूरी प्रमुख हैं। चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं।

Latest Videos

मतदान के लिए बनाए गए 476 बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया, 257 मतदेय स्थलों में 476 बूथ बनाए गए हैं। चार जोनल मजिस्ट्रेट, 36 सेक्टर व 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान में 4,01,497 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के लिए 572 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और 619 वीवीपैट मशीनें लगाई गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025