यूपी के हमीरपुर में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में दहेज में लग्जरी कार देने की जगह बुलडोजर दिया है। पिता का कहना है कि बुलडोजर से रोजगार मिलेगा। ऐसे में अगर वह कार देते तो वह खड़ी रहती। दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला है।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूपी की योगी सरकार का स्टेटस सिंबल बन चुके बुलडोजर को अब दहेज में दिया जा रहा है। बता दें कि पिता ने अपनी बेटी की शादी में लग्जरी कार देने की जगह उसे बुलडोजर दिया है। शादी में बुलडोजर दिए जाने के बाद हर किसी की जुबान पर इसकी चर्चा है। वहीं लड़की के पिता का कहना है कि बुलडोजर आमदनी का जरिया बनेगा। उन्होंने अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से की है। बुलडोजर दिए जाने पर शादी में सीएम योगी जिंदाबाद के नारे लगने लगे।
दहेज में कार की जगह दिया बुलडोजर
दुल्हन के पिता ने बताया कि यदि वह कार देते तो वह खड़ी ही रहती। लेकिन बुलडोजर देने पर उनकी बेटी को अब दामाद से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि यह मामला सुमेरपुर थाने क्षेत्र के देव गांव का है। देव गांव निवासी विकास ऊर्फ योगेंद्र एयर फोर्स में हैं। विकास ऊर्फ योगेंद्र के पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने बेटे की शादी थाना क्षेत्र के ही फौजी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ तय की थी। बीते गुरुवार की रात सुमेरपुर कस्बे के "शिव लॉन गार्डन" गेस्ट हाउस में योगेंद्र और नेहा का विवाह संपन्न हुआ। शादी में दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला सामने आया है।
चर्चा का विषय बना बुलडोजर
वहीं परसराम प्रजापति ने विदाई के समय बेटी और दामाद को दहेज के तौर पर बुलडोजर दिया है। बता दें कि बुलडोजर दिए जाने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुल्हन नेहा प्रजापति सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं। वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पूरे देश में चर्चा का विषय है। वहीं योगेंद्र चक्रवर्ती को दहेज में बुलडोजर दिए जाने पर यह चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। लोग इसे सीएम योगी के बुलडोजर से जोड़ कर देख रहे हैं। इसके अलावा दूल्हे को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
हमीरपुर: शादी समारोह में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 22 लोग गंभीर रूप से झुलसे, 8 की हालत गंभीर