हापुड़: धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथयात्रा, रथ को खीचनें के लिए लगी लंबी कतारें

Published : Jul 03, 2022, 03:22 PM IST
हापुड़: धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथयात्रा, रथ को खीचनें के लिए लगी लंबी कतारें

सार

हापुड़ में जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर लोगों का उत्साह देखने को मिला। यहां भगवान के रथ को खींचने के लिए लंबी कतारें लगी हुई थी। इस बीच आसपास का माहौल जयकारों से गुंजायमान रहा। 

हापुड़: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हापुड़ में रविवार को लोगों का उत्साह देखने लायक था। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर से यह भव्य रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान वहां भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव और सुभद्रा के रथ को खींचने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। जय जगन्नाथ के जयकारों से इस दौरान आसपास का माहौल गुंजायमान रहा। 

भक्तिमय माहौल ने नृत्य करते नजर आए लोग 
भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा लक्ष्य नारायण मंदिर पर विश्राम करेगी। रथयात्रा पुराना बाजार शिव मंदिर से सर्राफा बाजार, पुलिल चौकी से चांदी मंदिर होते हुए लक्ष्य नारायण मंदिर पहुंचे। इस बीच प्रमुख मार्गों से गुजरी प्रभातफेरी का भी श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर कई जगहों पर स्वागत किया। कई जगहों पर भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी गई। इस बीच भजन गायक गोपाल शर्मा, संजू, जयभगवान आदि लोगों द्वारा गाए गए राधा नाम धुनि, राधा माधव जय गोपाल की धुन पर नृत्य करते हुए नजर आए। पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। जिस समय रथयात्रा निकल रही थी उस समय माहौल देखते ही बन रहा था। 

प्रसाद और जल सेवा का भी था इंतजाम 
जिस जगह से रथयात्रा गुजर रही थी वहां पर जगह-जगह प्रसाद और जल सेवा का भी इंतजाम किया गया था। लोगों की भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी वहां पर देखने को मिली। रथयात्रा के मार्ग में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर भी खास इंतजाम वहां पर किए गए थे। आपको बता दें कि अलग-अलग जगहों पर लगातार जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसको लेकर काफी दिनों से तैयारियां भी चल रही थीं जो कि अब मूर्त रूप लेती हुई भी दिखाई पड़ी। इस बीच भक्तों का उत्साह भी धार्मिक आयोजनों को लेकर देखने लायक था। 

'गोवंश पकड़कर लाओ और ले जाओ 5 हजार का इनाम' जानिए आखिर क्यों ग्राम प्रधान को करना पड़ा ऐसा ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर