हत्या के मामले में पेशी पर आए आरोपी पर हापुड़ जिला अदालत के बाहर फायरिंग, पुलिसकर्मी भी जख्मी

Published : Aug 16, 2022, 12:54 PM IST
हत्या के मामले में पेशी पर आए आरोपी पर हापुड़ जिला अदालत के बाहर फायरिंग, पुलिसकर्मी भी जख्मी

सार

हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल बताया जा रहा है। 

हापुड़: जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े अचानक हुई फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। यहां मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या के बाद सनसनी फैल गई। वहीं आरोपी बड़े आराम से वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कचहरी के बाहर दिया वारदात को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी को हापुड़ कचहरी ले जाया गया। यहां कचेहरी के बाहर ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशी पर आए युवक को 4-5 गोली मारी गई। मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद बताया जा रहा है। मृतक 2019 में धोलाना में हुई हत्या के मामले में आरोप था। जब वह पेशी पर आया तो बदमाशों ने वहां 10 से 15 राउंड तक फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की ओर से गोली चलने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि इसमें से एक गोली पुलिसकर्मी के लगने से वह भी घायल हो गया है। 

बाइक पर बैटकर फरार हुए बदमाश
मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर ने कहा कि हत्यारों की संख्या तीन है। कचहरी के बाहर बदमाशों पैदल ही इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह मोहल्ला रघुवरीगंज में खड़ी बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए। इस बीच पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीें जिस तरह से आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में जिला कोर्ट परिसर के बाहर बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया उसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रश्नचिह्न लगता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। 

महराजगंज में विधायक वीरेंद्र चौधरी को नहीं मिली मंच पर कुर्सी, नाराजगी में समर्थकों के साथ उठाया ऐसा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल
सहारनपुर में युवक को चप्पलों की माला पहनाई! शादी से इंकार करने पर तालिबानी सज़ा!