हत्या के मामले में पेशी पर आए आरोपी पर हापुड़ जिला अदालत के बाहर फायरिंग, पुलिसकर्मी भी जख्मी

हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल बताया जा रहा है। 

हापुड़: जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े अचानक हुई फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। यहां मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या के बाद सनसनी फैल गई। वहीं आरोपी बड़े आराम से वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कचहरी के बाहर दिया वारदात को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी को हापुड़ कचहरी ले जाया गया। यहां कचेहरी के बाहर ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशी पर आए युवक को 4-5 गोली मारी गई। मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद बताया जा रहा है। मृतक 2019 में धोलाना में हुई हत्या के मामले में आरोप था। जब वह पेशी पर आया तो बदमाशों ने वहां 10 से 15 राउंड तक फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की ओर से गोली चलने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि इसमें से एक गोली पुलिसकर्मी के लगने से वह भी घायल हो गया है। 

Latest Videos

बाइक पर बैटकर फरार हुए बदमाश
मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर ने कहा कि हत्यारों की संख्या तीन है। कचहरी के बाहर बदमाशों पैदल ही इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह मोहल्ला रघुवरीगंज में खड़ी बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए। इस बीच पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीें जिस तरह से आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में जिला कोर्ट परिसर के बाहर बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया उसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रश्नचिह्न लगता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। 

महराजगंज में विधायक वीरेंद्र चौधरी को नहीं मिली मंच पर कुर्सी, नाराजगी में समर्थकों के साथ उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय