हरदोई: दो पक्षों में हुई मारपीट और पत्थरबाजी में 4 लोग जख्मी, जानिए आखिर क्यों 35 लोग पलायन की दे रहे धमकी

हरदोई जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर लिखवाई है। एक पक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2022 1:02 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित पक्ष जब न्याय की आस लेकर थाने पहुंच कर न्याय की मांग की है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक्शन न लिए जाने पर ब्राह्मण परिवार के 35 लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं। यह घटना हरदोई के हरपालपुर थाने के चतरखा गांव की है। गांव में रह रहे दो पक्षों में रारपीट और पत्थरबाजी करने की वारदात सामने आई है।

स्थानीय नेता की शह पर किया जा रहा परेशान
पीड़ित पक्ष के अनुसार स्थानीय नेता के शह पर कुछ दबंग उनको जबरन परेशान करते हैं। चतरखा गांव निवासी शिवकुमार दबंगों से परेशान होकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि गुरूवार को वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था। तभी पुरानी रंजिश के चलते वीरू, धीरू, रानू, नवीन दीपू, मक्कू, सोनू, कालिया, धर्मेंद्र, विकास, राजन, बड़क्के व राजपाल सहित 40 अज्ञात लोग जबरन उसके घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौज देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीट डाला और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

दोनों पक्षों ने थाने में लिखवाई एफआईआऱ
परिजनों ने घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। चतरखा गांव निवासी राजन ने शिवकुमार, प्रमोद, राममोहन, राम प्रकाश, सचिन, ब्रजमोहन, राकेश, देवेश, संजू पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर पर 58 अज्ञात और 28 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!