हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

यूपी के हरदोई में चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक प्रेमी अपनी ही प्रेमिका के ससुराल उसका भाई बनकर पहुंच गया। मामले के थाने पहुंचने पर इस बात का खुलासा हुआ और फिर युवती प्रेमी  के साथ रवाना हो गई। 

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक अजीब प्रकरण सामने आया। यह पूरा मामला हरदोई के शाहबाद से सामने आया। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया। वहां वह प्रेमिका का भाई बनकर रहने लगा। घरवालों को भी इस बात पर शक हुआ लेकिन नई-नई शादी के चलते वह कुछ कह नहीं पाए। इस पूरे राज का पर्दाफाश उस दौरान हुआ जब पति ने अपनी पत्नी और उसके तथाकथित भाई को मारपीट करते हुए देख लिया। 

पत्नी ने खोला पूरा राज 
पति ने गुस्से में आकर तथाकथित भाई को जब मारपीट करने से रोका तो पत्नी ने पति को ही रोक दिया। इसके बाद पत्नी ने कहा कि वह युवक और कोई नहीं बल्कि उसका प्रेमी है उसको कोई भी मारे नहीं। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस और मायके पक्ष को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। विवाद के बीच युवती ने खुद के बालिग होने का दावा करते हुए प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा भी जाहिर की। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाकर सभी को रवाना किया। 

Latest Videos

प्रेमी के साथ रवाना हुई युवती 
आपको बता दें कि युवती की शादी 14 मई को ही हुई थी। इसके बाद 22 मई को उसका प्रेमी कानपुर से हरदोई अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया। फिर उसने अगली रात को प्रेमिका को थप्पड़ जड़ दिया। यह सब देखने के बाद पति ने नाराजगी जाहिर की और पूरा वाकया सामने आया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ भेज दिया है। युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही आगे रहना चाहती है। जिसके बाद पुलिस ने भी उसके बालिग होने और दोनों की रजामंदी के चलते परिजनों को समझाकर सभी को रवाना किया। 

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा