
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों के अंदर और खौफ बैठ जाएगा। दरअसल जो बंदर से पहले से डरते है वो इस खबर के बारे में जानने के बाद और डरने लगेंगे क्योंकि बंदरों ने छत पर गए शख्स पर हमला बोल दिया। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। आवारा पशुओं के बाद अब बंदरों ने भी मुश्किले बढ़ा दी है।
बैलेंस खोने से गिर गए सिर के बल
शहर के बिलग्राम में बंदरों का आंतक लगातार देखने को मिल रहा है। इस कस्बे में बंदर के आक्रमण से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शहर के मल्लावी कोतवाली क्षेत्र के गांव तेजीपुर निवासी गोकरन कनौजिया पुत्र स्व बनवारी लाल मल्लावां कस्बे के धर्मशाला नगर पालिका मार्ग पर रहते थे। वह गुरुवार की सुबह छत पर किसी काम की वजह से गए थे। जीने की रेलिंग पर बैठे बंदरों ने आक्रमण कर दिया। इसकी वजह से उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वह छत की फर्श पर सिर के बल गिर गए।
22 अप्रैल को दुबई से आए थे घर
फर्श में सिर के बल गिरने से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक गोकरन कनौजिया दुबई में रहकर लॉन्ड्री की दुकान चलाता था और वह 22 अप्रैल को दुबई से घर आया था। उसका बेटा रवि कनौजिया दुबई में है। पिता की मौत की जानकारी बेटे को दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वाराणसी और गोरखपुर को बजट में मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपए की धनराशि मेट्रो के लिए हुई पास
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।