हरदोई: बंदरों के आंतक से परेशान है शहरवासी, छत पर गए शख्स को गवानी पड़ी अपनी जान

राज्य के अनेक शहरो में आवारा पशुओं से लोग परेशान थे। कभी कदार तो लोगों की जान पर बन जाती है। लेकिन अब बंदरों की वजह से भी लोगों की मौत होने लगी। हरदोई जिले में बंदरों के आक्रमण से एक शख्स की जान चली गई।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 11:46 AM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों के अंदर और खौफ बैठ जाएगा। दरअसल जो बंदर से पहले से डरते है वो इस खबर के बारे में जानने के बाद और डरने लगेंगे क्योंकि बंदरों ने छत पर गए शख्स पर हमला बोल दिया। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। आवारा पशुओं के बाद अब बंदरों ने भी मुश्किले बढ़ा दी है।

बैलेंस खोने से गिर गए सिर के बल
शहर के बिलग्राम में बंदरों का आंतक लगातार देखने को मिल रहा है। इस कस्बे में बंदर के आक्रमण से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शहर के मल्लावी कोतवाली क्षेत्र के गांव तेजीपुर निवासी गोकरन कनौजिया पुत्र स्व बनवारी लाल मल्लावां कस्बे के धर्मशाला नगर पालिका मार्ग पर रहते थे। वह गुरुवार की सुबह छत पर किसी काम की वजह से गए थे। जीने की रेलिंग पर बैठे बंदरों ने आक्रमण कर दिया। इसकी वजह से उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वह छत की फर्श पर सिर के बल गिर गए।

Latest Videos

22 अप्रैल को दुबई से आए थे घर
फर्श में सिर के बल गिरने से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक गोकरन कनौजिया दुबई में रहकर लॉन्ड्री की दुकान चलाता था और वह 22 अप्रैल को दुबई से घर आया था। उसका बेटा रवि कनौजिया दुबई में है। पिता की मौत की जानकारी बेटे को दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

भाजपा ने दूसरे कार्यकाल के बजट में 'चिकित्सा शिक्षा' पर दिया जोर, राज्य के 14 जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज

वाराणसी और गोरखपुर को बजट में मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपए की धनराशि मेट्रो के लिए हुई पास

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh