हरदोई: दो पक्षों की मारपीट के बाद पैरवी करने थाने पहुंचे वीएचपी के नेता, पुलिसकर्मियों ने कर दिया ऐसा हाल

यूपी के हरदोई जिले में विश्व हिंदू परिषद के सह जिलामंत्री को पुलिसकर्मियों ने थाने में जमकर पीटा। आरोप है कि जिला मंत्री मारपीट के एक मामले में पैरवी करने कोतवाली गए थे, जहां कहासुनी के बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई की।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में पुलिसकर्मियों ने विश्व हिंदू परिषद के नेता की थाने में जमकर पिटाई की। दो अलग समुदाय के युवकों के बीच बाइक लड़ने को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी। इसी विवाद में पैरवी करने के लिए नेता थाने गए थे। शहर के कोतवाली शाहाबाद इलाके की पुलिस पर पचदेवरा थाने के अनंगपुर गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के सह जिलामंत्री अमन सिंह चौहान की पिटाई का आरोप लगाया है। आरोपी है कि पुलिसकर्मियों ने विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री को इतना पीटा कि उन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। इतना ही नहीं उनकी हालत बिगड़ने पर वीएचपी नेता को लखनऊ रेफर किया गया है।

वीएचपी नेता की हालत बिगड़ने पर लखनऊ ट्रामा में किया रेफर  
विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ आशीष माहेश्वरी के अनुसार बुधवार की देर रात कस्बा शाहाबाद के नेकोजई में राजा और आशू नाम के दो अलग समुदाय के युवकों के बीच बाइक लड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी मामले में जिलामंत्री अमन सिंह चौहान राजा की ओर से पैरवी करने के लिए कोतवाली गए थे। जहां पुलिसकर्मियों की ओर से दूसरे समुदाय के आशू पुत्र असलम का पक्ष ले रहे थे। इसी का विरोध करने पर इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों ने थाने में ही अमन सिंह चौहान की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने इतनी पिटाई की हालत बिगड़ने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, वीएचपी नेता की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Latest Videos

वीएचपी नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस मामले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी व कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, जहां पुलिस अफसरों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। वीएचपी ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच हुए विवाद में अमन चौहान एक पक्ष की पैरवी करने आए थे, लेकिन थाने में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। घायल अवस्था में अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेता की पिटाई के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच की जाएगी। साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अलीगढ़: सनातन धर्म की पढ़ाई करेंगे मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, सिलेबस को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी