यूपी के जिले हरदोई में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दबंगों ने महिलाओं समेत अन्य लोगों पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस विवाद में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। आनन-फानन में घरवालों ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है।
दबंगों ने घर के पीछे से निकलने के लिए किया मना
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र के गुरगुज्जा का है। इसी इलाके में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद में लाठी-डंडे चलने से पांच लोग घायल हुए है, रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई और लोगों के घायल होने से हड़कंप मच गया। पीड़ित विपिन यादव का आरोप है कि घर के पीछे से वह निकलता है। इसी वजह से शंभू यादव का परिवार उनसे रंजिश मानता है। इसके बाद शंभू यादव के बेटे सुधीर यादव ने उसके परिवार को मना किया कि इस जगह से न निकलिए। जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि रोड है हम निकलेंगे।
मां, बहन समेत परिवार के सदस्य हुए घायल
इसी बात से रंजिश मान रहे शंभू यादव ने बेटे छोटू उर्फ मोहित, दीपू, बोदिल, सुधीर के साथ विपिन के परिवार पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। जिसके बाद पीड़ित विपिन की मां, बहन व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इसी विवाद के बाद से पीड़ित परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं। इस मामले को लेकर सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी का कहना है कि गुरगुज्जा के यादव परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर विवाद हुआ है। पीड़ित परिवार ने अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने आगे कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
चश्मे व टेलिस्कोप से CM योगी ने गोरखपुर के तारामंडल में देखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण