हाथरस केस : यूपी सरकार के दोनों अधिकारियों ने चटाई पर बैठकर पीड़िता के परिवार से बात की

Published : Oct 03, 2020, 03:55 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 03:56 PM IST
हाथरस केस : यूपी सरकार के दोनों अधिकारियों ने चटाई पर बैठकर पीड़िता के परिवार से बात की

सार

यूपी के हाथरस में 22 साल की युवकी से गैंगरेप मामले को लेकर राजनीतिक दबाव बढ़ता देख लखनऊ से उत्तर प्रदेश के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को हाथरस पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है। दोनों अधिकारियों के आने से पहले पीड़िता के घर में चटाई बिछाई गई। दोनों अधिकारी जब पीड़िता के घर पहुंचे तो जमीन पर उसी चटाई पर बैठे और परिवार के लोगों से बात की। 

हाथरस. यूपी के हाथरस में 22 साल की युवकी से गैंगरेप मामले को लेकर जबरदस्त हचलच मची हुई है। राजनीतिक दबाव बढ़ता देख लखनऊ से उत्तर प्रदेश के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को हाथरस पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है। दोनों अधिकारियों के आने से पहले पीड़िता के घर में चटाई बिछाई गई। दोनों अधिकारी जब पीड़िता के घर पहुंचे तो जमीन पर उसी चटाई पर बैठे और परिवार के लोगों से बात की। 

दोनों अधिकारियों से पीड़िता के पिता और भाई बात से भी बात की। बातचीत के दौरान बीच-बीच में पिता अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ रहे थे। इस बातचीत के दौरान मीडिया को दूर ही रखा गया। एक रस्सी के जरिए घेरा बना दिया गया, जिसके बाहर ही मीडिया को रहने के लिए कहा गया। इस मुलाकात के दौरान जिले के डीएम मौजूद नहीं थे। 14 सितंबर को इस परिवार की 22 साल की लड़की से कथित गैंगरेप हुआ था। 

परिवार ने पूछा सवाल- जल्दबाजी में क्यों किया अंतिम संस्कार?

पीड़िता के परिवार से 45 मिनट की मुलाकात के बाद डीजीपी ने कहा, परिवार के एक-एक सदस्य से बात की। वहीं मुलाकात के बाद पीड़िता के भाई ने कहा कि डीजीपी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। घर के लोगों ने कहा कि अंतिम संस्कार का कोई फोटो दिखा दें कि वह मेरी बहन ही थी, जिसके बाद हम अपनी बहन को श्रद्धांजलि दे सके। परिवार ने सवाल किया कि जल्दबाजी में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? 

उधर राहुल-प्रियंका फिर निकले हाथरस के लिए

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को फिर हाथरस के बुलीगढ़ गांव जाकर गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए निकल गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के 35 सांसद भी शामिल हैं। राहुल ने ट्वीट किया, 'दुनिया की कोई ताकत मुझे पीड़ित परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती।' प्रियंका ने कहा कि अगर इस बार भी नहीं जाने दिया तो हम फिर कोशिश करेंगे। 

इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते वक्त यूपी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। इसके बाद दोनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने धारा 188 का वॉयलेशन किया था। पुलिस ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी। धक्कामुक्की में वे नीचे गिर गए, और हाथ में चोट भी लग गई। राहुल और प्रियंका को 4 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट