Up News: महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में सुनवाई, आरोपियों की आज पूरी हो रही न्यायिक हिरासत

बाघंबरी अखाड़ा के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि ने आज कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस मामले पर आज सुनवाई होनी है। दरअसल आज आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की न्यायिक हिरासत आज पूरी हो रही है।

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri Death Case) की सदिग्ध मौत के मामले में शनिवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होनी है। तीनो आरोपी आनंद गिरी, आद्या,संदीप की न्यायिक हिरासत बढ़ने को लेकर सुनवाई होनी है। बता दें कि तीनो आरोपी  22 सितंबर से नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।  सीजीएम हरेन्द्र नाथ की कोर्ट 12 नवंबर को 8 दिन के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी। जो न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. तीनों आरोपी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है हालांकि आनंद गिरि के वकील आज न्यायिक हिरासत बढ़ाने का विरोध कर सकते हैं। दोपहर बाद इस मामले की सुनवाई होनी है।

सीबीआई कर रही वॉइस सैंपल की जांच

Latest Videos

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई (CBI) टीम ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी आनंद गिरि (Anand Giri) का वॉइस सैंपल ले लिया है। नैनी सेंट्रल जेल पहुंचकर सीबीआई टीम ने विशेषज्ञों की मदद से वॉयस रिकॉर्डिंग की है। जिसे अब जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दो अन्य आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी का भी वायस सैंपल जल्द ही लिया जाएगा। मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरी का वॉइस सैंपल लिए जाने की सीजेएम कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी।

संदिग्ध हालत में मिला था शव

20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरी संदिग्ध हालत में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के गेस्ट हाउस के कमरे में मृत पाए गए थे। 25 सितंबर से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जेल में बंद तीन आरोपियों समेत पांच लोगों की वॉइस सैंपल की अनुमति मांगी थी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सीबीआई टीम ने नैनी जेल पहुंचकर आनन्द गिरी से बातचीत की और वॉयस सैंपल लिया है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई के हाथ कुछ ऑडियो क्लिप लगी है जिसमें आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के अलावा दो अन्य लोगों के भी आवाज है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts