दो ट्रकों की टक्कर से लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, धमाके से सहम गए लोग

ट्रकों में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं तो टायर फटने की आवाज भी दूर तक सुनाई दी, जिससे कोई बचाने का साहस नहीं दिखा पाया।
 

अमेठी (Uttar Pradesh) गिट्टी लदे ट्रक आपस में भिड़ गए, जिससे दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक के चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि ट्रक का ड्राइवर और खलासी सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका के साथ लगी आग के कारण चालक की चीख तक नहीं सुनाई दी। यह हादसा आज फुरसतगंज थाना क्षेत्र में हुई।  

इस तरह हुआ हादसा, सहमे लोग
सुबह गिट्टी लदे ट्रक आपस में टकरा गई। इससे देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रक का खलासी करन बाहर निकल आया, लेकिन ड्राइवर राजेश (55) वर्ष निवासी थाना अजगैन जनपद उन्नाव फंस गया। इससे वो जिंदा जल गया। ट्रकों में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं तो टायर फटने की आवाज भी दूर तक सुनाई दी, जिससे कोई बचाने का साहस नहीं दिखा पाया।

Latest Videos

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज राजीव सिंह ने फायर विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्राला का ड्राइवर जिंदा जल चुका था। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 

जेसीबी से हटवाया ट्रक, तब रास्ता हुआ खाली
आग पर काबू पाने के बाद फुरसतगंज प्रभारी ने जेसीबी के माध्यम से ट्राला को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया। साथ ही जिंदा जल चुके राजेश के परिवार और ट्रक मालिक को सूचना दी। मौत की सूचना मिलने पर मृतक चालक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल