MONSOON: उत्तराखंड में बरपा कुदरत का कहर, इन जगहों पर अब भी जारी रहेगा बारिश का दौर...

देश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी गई है। जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम।

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहरों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में 20 से 25 अगस्त तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। कई राज्यों में जान माल का भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं उत्तराखंड में कुदरत अपना कहर बरसा रही है। रविवार को यहां बादल फटने से जन-जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। 

उत्तराखंड में कुदरत का कहर 

Latest Videos

राज्य में आई प्राकृतिकआपदा से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई और 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी, वायुसेना, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, पीएसी की टीमें प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। 

 देश के कई हिस्सों जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 अगस्त को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में भी इस दौरान कुछ बारिश हो सकती है। 22 अगस्त को, उत्तरी आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रहेगी।

हिमाचल में आई बाढ़ 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते ऊना जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है। यहां बाढ़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे से कुल्लू में बर्फबारी जारी है।

दिल्ली में बढ़ा यमुना का स्तर 

दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर पहुंच गया है। लोगों को निचले इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक यहां हल्की बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में बनी रहेगी बारिश 

आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होने के संकेत हैं। वहीं झारखंड और ओडिशा में छिटपुट बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिम बंगाल सूखा रहेगा।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short