हेमा मालिनी ने चिकित्साकर्मियों के हमलावरों को बताया कायर, कहा-'शर्म कीजिए...थोड़ीं इंसानियत बाकी रखिए'

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में मुरादाबाद की घटना का जिक्र करते सांसद ने कहा कि लॉकडाउन-2 के बाद भी कुछ लोग ऐसी शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं। मुरादाबाद में कुछ लोगों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया। चिकित्साकर्मियों पर पत्थर बरसाए। शर्म कीजिए..., थोड़ी इंसानियत जिंदा रखिए।

Ankur Shukla | Published : Apr 18, 2020 10:57 AM IST

मथुरा (Uttar Pradesh)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में चिकित्साकर्मियों के ऊपर हो रहे हमलों पर गुस्सा जाहिर किया है। मुरादाबाद की घटना को बेहद ही शर्मनाक बताया है। साथ ही हमलावरों को कायर बताया। कहा है कि शर्म कीजिए..., थोड़ी इंसानियत जिंदा रखिए। बता दें कि मुरादाबाद में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए पहुंची मेडिकल और पुलिस की टीम पर हमला हो गया था। इस हमले में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए। हमले में पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। शर्मनाक बात यह है कि इसके बावजूद यहां पर पुलिस पर हमला होता रहा और यह सिलसिला तीन घंटे तक चला। 

कायरों को मिले कड़ी सजा

भाजपा सांसद ने कहा कि याद रखिए, कोरोना वॉरियर्स है तो जिंदगी है। मैं प्रशासन से चिकित्साकर्मियों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती हूं। साथ ही कहा कि  कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर विषम परिस्थिति में हमारी हिफाजत कर रहे हैं। चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों पर हमला करने वाले इन कायरों को कड़ा सबक सिखाना चाहिए। 


ट्विटर पर जारी किया वीडियो
हेमा मालिनी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में मुरादाबाद की घटना का जिक्र करते सांसद ने कहा कि लॉकडाउन-2 के बाद भी कुछ लोग ऐसी शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं। मुरादाबाद में कुछ लोगों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया। चिकित्साकर्मियों पर पत्थर बरसाए। शर्म कीजिए..., थोड़ी इंसानियत जिंदा रखिए।
'

इसके पहले इंस्टाग्राम जारी किया था वीडियो
हेमा मालिनी ने इससे कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में कहा था, 'हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स के साथ बहुत बुरा हुआ है। उन्हें अपने भी बिल्डिंग के अंदर जाने से रोका गया है। जरा सोचिए, इस दौर में अगर हमारा सच्चा रक्षक कोई है, तो यही लोग हैं। जो गली-गली जाकर मरीज़ों को खोज़कर निकालते हैं। आपको बचाने के लिए, आपकी रक्षा के लिए। इनका विरोध करना देश की और हर नागरिक की सुरक्षा से खेलना है।'

Share this article
click me!