क्या कंगना रणौत मथुरा से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? जानिए हेमा मालिनी ने क्या दिया जवाब 

कंगना रणौत के मथुरा से चुनाव लड़ने पर हेमा मालिनी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मथुरा को सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत को भेज देंगे। उनके इस जवाब के कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2022 11:08 AM IST

मथुरा: अभिनेत्री कंगना रणौत की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है। इन अटकलों को लेकर जब शनिवार को सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'यह अच्छी बात है। जो मथुरा के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप लोग बनने नहीं देंगे। मथुरा को सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत को भेज देंगे।'

दो बार चुनाव जीत चुकी हैं हेमा मालिनी
गौरतलब है कि मथुरा से दो बार भाजपा सांसद हेमा मालिनी चुनाव जीत चुकी हैं। 2014 में हेमा मालिनी ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी को हराया था। उशके बाद 2019 में उन्होंने कुंवर नरेंद्र सिंह को करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद अब 2024 के चुनाव से पहले चर्चाएं हैं कि आगामी चुनाव कंगना रणौत लड़ेंगी। आपको बता दें कि कंगना रणौत के चुनाव लड़ने के पीछे की अटकलों का बाजार गर्म होने के पीछे का कारण है कि वह एक साल में दो बार ब्रज दर्शन के लिए आ चुकी हैं। हाल ही में वह 19 सितंबर को वृंदावन दर्शन के लिए आई थीं। इसके बाद वह स्वामी हरिदास जी की साधना स्थली निधिवनराज मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंची।

Latest Videos

 

शूटिंग के बाद दर्शन के लिए पहुंची थी कंगना
आपको बता दें कि कंगना रणौत ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर कान्हा के दर्शन भी किए और ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया। हालांकि इस बीच वह मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचती हुई नजर आईं। कंगना की ओर से सिर्फ इतना ही कहा गया कि वृंदावन में दर्शन करके उन्हें बहुत अच्छा लगता है। कंगना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वह ठाकुरजी का आशीर्वाद लेने के लिए आई हैं। कंगना के इसी ब्रज प्रेम को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह मथुरा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इस बात को लेकर ही जब मथुरा की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया तो वह असहज हो गईं। 

सूख गई हड्डियां और दांत आ गए जबड़ों से बाहर, डेढ साल शव के साथ रहने के बाद भी विमलेश को जिंदा मान रहे थे परिजन

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल की ताकत हैं ये 15 खास चीजें, दुश्मन पर पड़ती हैं भारी
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें