उत्तराखंड: बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटी सेना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Published : Apr 25, 2022, 05:16 PM IST
उत्तराखंड: बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटी सेना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

सार

हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसको लेकर भारतीय सेना जुटी हुई है। बीते 2 वर्षों तक यात्रा पूरी तरह से ठप थी। जारी तैयारियों के बीच 29 अप्रैल को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव भी वहां पहुंचेंगे। 

देहरादून: हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह काम भारतीय सेना औऱ गुरुद्वारा ट्रस्ट हेमकुंड साहिब की ओर से किया जा रहा है। भारतीय सेना के जवानों के द्वारा गढ़वाल हिमालय से 15,200 फुट पर स्थित विश्व से सबसे ऊंचे गुरुद्वारे हेमकुंड साहिब तक की बर्फ को हटाकर आवागमन के रास्ते को साफ किया गया। आपको बता दें कि 2 वर्ष से कोरोना के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा ठप रही। हालांकि इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा को शुरू करने को लेकर तैयारी हो रही है।

ग्लेशियर को काटकर बीच से बनाया जा रहा रास्ता 
यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ विदेशों से भी सिख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। यात्रा में किसी भी यात्री को परेशानी न उठानी पड़े इसको लेकर भी गुरुद्वारा कमेटी की ओऱ से पूरी तैयारी की गई है। सेना की ही मदद से तकरीबन 4 किमी के पैदल रास्ते से 7 से 8 फीट तक की बर्फ को साफ कर दिया गया है। वहीं भारतीय सेना के जवानों ने 8 से 9 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर उनके बीच का रास्ता भी तैयार कर लिया है। 

जायजा लेने पहुंचेंगे मुख्य सचिव 
ज्ञात हो कि मार्ग को खोले जाने का दायित्व हमेशा से ही भारतीय सेना निभाती चली आई है। इस बार 29 अप्रैल को यात्रा की व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू भी पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि बर्ष की सफाई के बाद यहां हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग का रास्ता सही हो जाएगा। वहीं यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना यहां नहीं करना पड़ेगा। 

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा