नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, तेज धमाके से यात्रियों में मचा हड़कंप

Published : May 09, 2022, 01:16 PM ISTUpdated : May 09, 2022, 01:17 PM IST
नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, तेज धमाके से यात्रियों में मचा हड़कंप

सार

यूपी के जिले औरैया में सोमवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते बच गया। जहां रेलवे क्रॉसिंग केंझरी के पास एक ट्रैक्टर अचानक से ट्रैक के पास आ गया। और ट्रेन से ट्रैक्टर की जोरदार भिंड़त हुई। तेज धमाके के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में सोमवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। सोमवार यानी नौ मई की सुबह औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग केंझरी के पास अचनाक से एक ट्रैक्टर ट्रैक के पास आ गया। जिसकी वजह से नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही (22450) नान स्टॉप ट्रेन से टकरा गया। ट्रैक्टर टकराने से ट्रेन पलटने से बच गई और ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए। हादसे पर ट्रेन के चालक ने कुछ दूरी पर ट्रेन रोकी। तेज धमाके से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

एक घंटे में ट्रैक्टर को गया हटवाया 
आनन-फानन में रेल प्रशासन को जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। करीब एक घंटे में ट्रैक्टर हटवाकर रेल यातायात दुरुस्त किया गया। इस दौरान कई ट्रेनें पीछे खड़ी रहीं। मौके पर रेल प्रशासन के अधिकारी जांच करने पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सुबह पांच बजे के करीब गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ है। सुबह सात बजे ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। 

ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही
आरपीएफ फफूंद ने बताया है कि मौके से भाग निकले ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। वहीं नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ट्रेन के लोको पायलट ने आनन फानन में गाड़ी रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। फफूंद स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग केंझरी के पास रेल ट्रैक के किनारे से जा रहा ट्रैक्टर अचानक पास आ गया और नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नान स्टॉप ट्रेन से टकरा गया। ट्रैक्टर टकराने से ट्रेन पलटने से बाल-बाल बच गई और ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए। हादसे पर ट्रेन के चालक ने कुछ दूरी पर ट्रेन रोकी। तेज धमाके से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल

युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग

लखनऊ: सिर कटी लाश का चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्यों आरोपी ने रची खौफनाक कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में 5 नाबालिग लड़कियों पर धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत FIR, Video में देखिए क्या की है गलती?
Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड