हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत, 5 झुलसे

Published : Jul 08, 2019, 06:03 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 02:18 PM IST
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत, 5 झुलसे

सार

बारिश की वजह घर पर हाई टेंशन तार गिरने से हुआ हादसा।  5 घायल,2 की मौत। 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार की  रात बारिश ,एक परिवार पर मौत बनकर टूटी। मामला मड़िहान थानांतर्गत धनावल गांव का है ,जहाँ  रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर एक किसान के घर पर गिर गया,जिससे करंट की चपेट में आने से पिता व उनके दो बेटों की मौत हो गई है और परिवार के पांच लोग झुलसे गए  हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।अब इस परिवार में कोई पुरुष नहीं बचा है। 


धनावल गांव  के ओम प्रकाश मौर्या (55) किसान थे । वह खेती कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते  था। ओम प्रकाश के मकान के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुज़रती थी।रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर उसके मकान पर गिर गया। जिसके बाद घर के बिजली उपकरणों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा और आग लग गई। घर में रखा सामान बचाने के चक्कर में ओम प्रकाश मौर्या और उसके बेटे शिवपूजन (28) और विजयमल (18) जमीन में उतरे करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही पिता समेत दोनों बेटों की मौत हो गई। हादसे में कलावती, किरण व उनकी तीन पुत्रियां आकांक्षा, ऋषिका व श्रेया  झुलस गयीं। सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उपजिलाधिकारी ने दैवीय आपदा किसान बीमा योजना के अंतर्गत परिजनों को पांच लाख रूपए की सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी