हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत, 5 झुलसे

  • बारिश की वजह घर पर हाई टेंशन तार गिरने से हुआ हादसा। 
  • 5 घायल,2 की मौत। 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार की  रात बारिश ,एक परिवार पर मौत बनकर टूटी। मामला मड़िहान थानांतर्गत धनावल गांव का है ,जहाँ  रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर एक किसान के घर पर गिर गया,जिससे करंट की चपेट में आने से पिता व उनके दो बेटों की मौत हो गई है और परिवार के पांच लोग झुलसे गए  हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।अब इस परिवार में कोई पुरुष नहीं बचा है। 


धनावल गांव  के ओम प्रकाश मौर्या (55) किसान थे । वह खेती कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते  था। ओम प्रकाश के मकान के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुज़रती थी।रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर उसके मकान पर गिर गया। जिसके बाद घर के बिजली उपकरणों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा और आग लग गई। घर में रखा सामान बचाने के चक्कर में ओम प्रकाश मौर्या और उसके बेटे शिवपूजन (28) और विजयमल (18) जमीन में उतरे करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही पिता समेत दोनों बेटों की मौत हो गई। हादसे में कलावती, किरण व उनकी तीन पुत्रियां आकांक्षा, ऋषिका व श्रेया  झुलस गयीं। सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos


सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उपजिलाधिकारी ने दैवीय आपदा किसान बीमा योजना के अंतर्गत परिजनों को पांच लाख रूपए की सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts