नहीं थम रहा हिजाब विवाद, बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद बागपत में हुआ विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच बागपत के बड़ौत में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जेहादियों का पुतला फूंका। इस दौरन उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। 

बागपत: कर्नाटक में चल रहा हिजाब प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक के शिवमोडा शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गयी। जिसके विरोध में बागपत के बड़ौत में बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने जेहादियों का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। बाद में केंद्रीय गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम बागपत को भी सौंपा गया है।

आपको बता दे कि बजरंग दल पूरे देश में अलग अलग जगहों पर आंदोलन कर रहा है। इसी के चलते बागपत के बडौत में भी दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता ने इक्कठा होकर दिल्ली बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन किया और जेहादियों के पुतले का दहन किया गया।  इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और हर्षा के हत्यारोपियों को फाँसी की सजा सुनाए जाने की मांग की है। उसके बाद कार्यकर्ताओ ने बागपत कलक्ट्रेट परिसर में पहुँचकर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम बागपत को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगे रखी। उन्होंने हर्षा हत्याकांड के आरोपियों को फाँसी की सजा, हत्याकांड की जाँच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराए जाने, पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने व एक सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग रखी। इसी के साथ उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की जान-माल की सुरक्षा की भी मांग रखी। 

Latest Videos

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर्षा के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए और परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने मांग रखी है कि सरकार हर्षा हत्याकांड के आरोपितों को फाँसी की सजा दे। पुतला फूंकने व प्रदर्शन करने वालो में नीरज शर्मा, अमित तितरौदा, आकाश शर्मा, विपिन तोमर, तरुण, अंकित, ललित, विकास, नमन, गुड्डू पंडित, राकेश आदि शामिल रहे।

यूपी चुनाव: अमेठी में CM योगी आदित्यनाथ, बोले- पहले राजनीति का आधार जाति था, समाज की सुरक्षा से करते थे खिलवाड

यूपी चुनाव: बाराबंकी में PM मोदी बोले- परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे और चक्कर लगाए

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस