नहीं थम रहा हिजाब विवाद, बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद बागपत में हुआ विरोध प्रदर्शन

Published : Feb 23, 2022, 02:57 PM IST
नहीं थम रहा हिजाब विवाद, बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद बागपत में हुआ विरोध प्रदर्शन

सार

कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच बागपत के बड़ौत में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जेहादियों का पुतला फूंका। इस दौरन उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। 

बागपत: कर्नाटक में चल रहा हिजाब प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक के शिवमोडा शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गयी। जिसके विरोध में बागपत के बड़ौत में बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने जेहादियों का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। बाद में केंद्रीय गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम बागपत को भी सौंपा गया है।

आपको बता दे कि बजरंग दल पूरे देश में अलग अलग जगहों पर आंदोलन कर रहा है। इसी के चलते बागपत के बडौत में भी दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता ने इक्कठा होकर दिल्ली बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन किया और जेहादियों के पुतले का दहन किया गया।  इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और हर्षा के हत्यारोपियों को फाँसी की सजा सुनाए जाने की मांग की है। उसके बाद कार्यकर्ताओ ने बागपत कलक्ट्रेट परिसर में पहुँचकर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम बागपत को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगे रखी। उन्होंने हर्षा हत्याकांड के आरोपियों को फाँसी की सजा, हत्याकांड की जाँच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराए जाने, पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने व एक सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग रखी। इसी के साथ उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की जान-माल की सुरक्षा की भी मांग रखी। 

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर्षा के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए और परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने मांग रखी है कि सरकार हर्षा हत्याकांड के आरोपितों को फाँसी की सजा दे। पुतला फूंकने व प्रदर्शन करने वालो में नीरज शर्मा, अमित तितरौदा, आकाश शर्मा, विपिन तोमर, तरुण, अंकित, ललित, विकास, नमन, गुड्डू पंडित, राकेश आदि शामिल रहे।

यूपी चुनाव: अमेठी में CM योगी आदित्यनाथ, बोले- पहले राजनीति का आधार जाति था, समाज की सुरक्षा से करते थे खिलवाड

यूपी चुनाव: बाराबंकी में PM मोदी बोले- परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे और चक्कर लगाए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र