गोरखपुर में हाईटेक हुई ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए ITMS की इन तैयारियों का कितना पड़ेगा असर

 गोरखपुर मे यातायात के नियमों से गोरखपुर के लोग कुछ समय पहले तक अपरिचित थे। लेकिन अब वही यातायात की रेड लाइन और जेबरा क्रॉसिंग और यातायात से जुड़े तमाम नियमों का कर रहे पालन हैं। आपको बता दें यातायात के दृष्टिकोण से गोरखपुर में आईटीएमएस स्थापित किया गया है। जिसको इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है। 

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर मे यातायात के नियमों से गोरखपुर के लोग कुछ समय पहले तक अपरिचित थे। लेकिन अब वही यातायात की रेड लाइन और जेबरा क्रॉसिंग और यातायात से जुड़े तमाम नियमों का कर रहे पालन हैं। आपको बता दें यातायात के दृष्टिकोण से गोरखपुर में आईटीएमएस स्थापित किया गया है। जिसको इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है। इसको पूरी तरीके से यातायात की सहायता के लिए रखा गया है। जहां गोरखपुर में पहले लोग रेड लाइन को दरकिनार करके यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाया करते थे। अब वहीं लोग सिर पर हेलमेट और रेड लाइन को देखकर गाड़ी चलाते हैं। हालांकि, गोरखपुर वासियों को शुरू-शुरू में इन नियमों से निपटना पड़ रहा है। लेकिन लोगों का यह भी कहना है कि यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के बाद अब शहर में एक्सीडेंट के मामले कम हो जाएंगे और आईटीएमएस वाकई में काबिले तारीफ है।

ITMS की गिरफ्त में आएंगे नियमों को तोड़ने वाले 
आपको बता दें जहां एक तरफ लोग यातायात के नियमों का पालन कर रहे हैं और शहर के यातायात नियमों की तारीफ भी कर रहे हैं तो वहीं पर कुछ ऐसे भी लोग हैं। जो इन नियमों को तोड़कर यातायात और आईटीएमएस का मजाक बना रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में शहर के चारों ओर कैमरे बिछा रखे हैं। जिससे यातायात नियम तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक चालान कट जाए या फिर किसी भी तरह के गलत कृत्य करने के बाद कैमरे में वह पूरी तरह से रिकॉर्ड होते हैं। जिससे प्रशासन को उनतक पहुंचने में आसानी होती है। 

Latest Videos

लोगों को ऐसे नियमों की नहीं थी आदत
एसपी ट्रैफिक महेंद्र पाल सिंह ने कहा गोरखपुर भी दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर आगे बड़ रहा है। शहर अब यातायात की दृष्टिकोण से काफी आगे जा रहा है। इतना ही नहीं दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर अग्रसर है और हाइटेक सिटी की ओर भी बढ़ रहा है। हालांकि इस तरह के नियमों की लोगों को पहले आदत नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे हम इसे फॉलो करेंगे हमें आदत पड़ जाएगी। पहले गोरखपुर की यातायात व्यवस्था ऐसी नहीं थी। पहले लोग इस तरह के नियमों का सामना भी नहीं किए लेकिन अब ऐसे नियमों का लोगों को पालन करना पड़ेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट