उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा कल होने वाली है। लेकिन बनारस के बाजारों में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही है। पार्टी के कार्यकर्ता रंग गुलाल खरीदते बनारस की गलियों में नजर आ रहे हैं। बनारस के मार्केट में होली से पहले ही रंग और गुलाल की डिमांड काफी तेज हो गई है।
अनुज तिवारी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के परिणाम की घोषणा कल होने वाली है। लेकिन बनारस के बाजारों में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही है। पार्टी के कार्यकर्ता रंग गुलाल खरीदते बनारस की गलियों में नजर आ रहे हैं। इंतजार है 10 मार्च का और मन में उम्मीद है जीत के जिसके जश्न की तैयारी पहले से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करना शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि एग्जिट पोल के नतीजे भले ही बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहा हो लेकिन जोश में सभी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। जीत के दम भरते हुए रंग गुलाल खरीदते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि बनारस के मार्केट में होली से पहले ही रंग और गुलाल की डिमांड काफी तेज हो गई है। ग्राहकों का कहना है कि सिर्फ दो ही रंग के गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा इस बार देखने को मिल रही है।
केसरिया और लाल रंग की मांग सबसे ज्यादा
बनारस में सबसे बड़ी मंडी दाल मंडी में गुलाल की सबसे बड़ी मंडी लगती है और यहां के व्यापारियों का कहना है कि होली से पहले ही सिर्फ दो गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है एक लाल और दूसरा केसरिया। इस समय जो भी ग्राहक आ रहे हैं वह यही दो रंगों का डिमांड कर रहे और अधिक वजन में रंग और गुलाल खरीद रहे हैं।
दुकानदारों ने कहा काशी में दो बार मनेगी होली
दालमंडी के गुलाल थोक विक्रेता मोहम्मद आसिफ बताते हैं कि इस बार होली दो बार मनायी जाएगी। माहौल देख के ऐसा ही लग रहा है। बाजार में लाल और केसरिया गुलाल के आर्डर ज्यादा आ रहे हैं। लेकिन इन दोनों में सबसे ज्यादा केसरिया बीक रहा है। एक्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिली है ऐसे में बीजेपी समर्थक केसरिया गुलाल की डिमांड कर रहे हैं। इसका असर बुधवार की सुबह से देखा जा सकता है।
पार्टियों का परिणाम आ रहा हैं, उसी की है तैयारी
एक व्यापारी ने कहा कि कल 10 मार्च को रिजल्ट आ रहा है। बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी के साथ जीत का जश्न भी मनाने में लग गए हैं। चूंकि होली करीब है तो इन जश्न में होली का रंग भी शामिल होगा और इन रंगों होली का उत्साह भी दिखेगा। बहरहाल ये रिजल्ट आने के बाद ही पता चेलगा कि यूपी के फिजाओं में केसरिया रंग घुलेगा या लाल।