अयोध्या पर फैसला जल्द: एक्शन में गृह मंत्रालय, सभी राज्यों को एडवायजरी जारी कर कहा- अलर्ट रहें

अयोध्या मामले का फैसला किसी भी समय आ सकता है। सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित कर लिया गया है। जल्द फैसले की संभावना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी की है

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 11:37 AM IST / Updated: Nov 09 2019, 07:17 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh ). अयोध्या मामले का फैसला किसी भी समय आ सकता है। सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित कर लिया गया है। जल्द फैसले की संभावना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। इसके आलावा यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरा मिलिट्री के लगभग चार हजार जवान भी यूपी के लिए रवाना कर दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि लम्बे समय से चले आ रहे अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट किसी भी समय अपना फैसला सुना सकता है। इसको देखते हुए यूपी के सभी शहर एलर्ट पर हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी एडवायजरी जारी कर सभी राज्यों को एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। 

Latest Videos

सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश 
गृह मंत्रालय ने अपनी एडवायजरी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि देशभर में संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाए । गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के लिए पैरा मिलिट्री दलों की 40 कंपनियां भी भेजी हैं। जिसमे लगभग 4000 जवान तैनात रहेंगे। 

CJI के रिटायरमेंट के पहले आ सकता है फैसला 
बता दें कि आगामी 17 नवंबर को चीफ जस्टिस का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जानकारों की माने तो इसके पहले ही इस मुद्दे का फैसला आ सकता है। वैसे भी दोनों पक्षों की दलीले लगातार 40 दिन सुनकर इस केस की सुनवाई हाल ही में पूरी हुई है। अयोध्या मसले पर शीर्ष अदालत के फैसले का पूरे देश को इन्तजार है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee