आगरा में मां की डांट से आहत 9वीं की छात्रा ने लगा ली फांसी, पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published : Apr 09, 2022, 03:16 PM IST
आगरा में मां की डांट से आहत 9वीं की छात्रा ने लगा ली फांसी, पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सार

आगरा में 9वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा मां की डांट से आहत थी। पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक छात्रा को उसकी मां ने मोबाइल मिलने के बाद फटकार लगाई थी। 

आगरा: थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी में एक 15 वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कक्षा नौ की छात्रा को आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छात्रा के पास मोबाइल मिलने से उसे मां ने फटकार लगाई थी। इसी के चलते छात्रा परेशान थी और उसने क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया है। 

थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मृतका कक्षा में पढ़ाई करती है। शनिवार को उसने पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची। छानबीन में पता लगा कि छात्रा के पास एक मोबाइल फोन मौजूद था। 

मोबइल मिलने पर लगी फटकार 
छात्रा के पास मोबाइल होने की बात का पता जब उसकी मां को लगा तो उन्होंने उसे फटकार लगाई। जिसके बाद ही छात्रा ने फंदा बना आत्महत्या कर ली। परिजनों को जैसे ही इस बात का पता लगा तो वह उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। अस्पताल में छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। छात्रा की मां कॉस्मेटिक की दुकान का संचालन करती है और उसके दो भाई मजदूरी करते हैं। 

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस 
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मिली जानकारी के बाद आत्महत्या के पीछे का कारण मां की फटकार ही लग रहा है। हालांकि पुलिस सभी अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। छात्रा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी कुछ कहा जा सकता है। पुलिस टीम लगातार पड़ताल में जुटी हुई है। 

विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र