समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में परिणाम से पहले तक दिख रहे उत्साह पर एक विराम सा लग गया। बीजेपी की इसी जीत और सपा को मिली करारी हार से आहत एक युवक ने नतीजों के तुरंत बाद जहरीला पदार्थ खा लिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को साफ कर दिए गए। जिसके बाद यूपी में एक बार फिर बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाई। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में परिणाम से पहले तक दिख रहे उत्साह पर एक विराम सा लग गया। बीजेपी की इसी जीत और सपा को मिली करारी हार से आहत एक युवक ने नतीजों के तुरंत बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी मिलते ही उसके परिजनों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वीडियो बनाकर दी थी जहर खाने की चेतावनी
पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां चिनहट के रहने वाले विजय यादव उर्फ नरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वो विभूतिखंड के अवध बस अड्डे के बगल में स्थित पारिजात अपार्टमेंट के सामने चाय का ठेला लगाता है। विजय ने बुधवार को एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी तो वो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा।
सपा सरकार न बनने से युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीज गुरुवार यानी 10 मार्च को जब आए तो उसने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे उसने पारिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के बाद उसका शरीर सड़क पर तड़प रहा था। विजय को इस तरह से तड़पता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। विजय के परिवार ने उसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विजय के परिवार के अनुसार वो कई दिनों से चाय का ठेला नहीं लगा रहा था।
चिनहट के कमता निवासी विजय ने गुरूवार शाम समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी लगने पर उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। अस्पताल की मदद से युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाए जाने के बारे में जानकारी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।