
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते कुछ दिनों से सुसाइड के कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे है। गुरुवार को आगरा (Agra) से भी एक ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया। जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पति,पत्नी और बच्ची का शव मिला है। वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को मौके एक सुसाइड नोट (Sucide Note)बरामद हुआ है।
बच्ची के होश में आने के बाद पता चलेगी सच्चाई
सिकंदरा इलाके के अंतर्गत बंशी विहार कालोनी में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पति-पत्नी और एक बच्ची का शव मिला है, जबकि एक बच्ची की तबीयत गंभीर है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें दंपति ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुदा को बताया है। सूचना पर एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वालों में योगेश मिश्रा (35) पुत्र सुनहरी लाल मिश्रा और उनकी पत्नी प्रतिक्षा हैं। उनकी दो बेटी आध्या और काव्या भी एक घर में मिली है। इनमें से पांच साल की काव्या की मृत्यु हो गई है। जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि मृतक योगेश मिश्रा अपने घर से ही बैटरी का व्यवसाय करता था। सुबह जब नौकर घर पहुंचा तो उसने देखा कि पति-पत्नी दोनों मृत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनो बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से छोटी बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बड़ी बेटी का इलाज चल रहा है उसके होश में आने के बाद ही सही बात पता चल सकेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।