लव मैरिज करने के बाद कपल का आया ऐसा वक्त, एक साथ दोनों बन गए किन्नर

 ट्रेन में वसूली करने के लिए एक युवक ने किन्नर का भेष बना लिया, हद तो जब हो गई तब उसने अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर इस फर्जी काम में शामिल कर लिया।

लखनऊ. पैसे कमाने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता है। वो चोरी से लेकर हत्या तक कर देता है। लेकिन लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आपको हैरानी होगी। ट्रेन में वसूली करने के लिए एक युवक ने किन्नर का भेष बना लिया, हद तो जब हो गई तब उसने अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर इस फर्जी काम में शामिल कर लिया।

पति-पत्नी दोनों किन्नरों के साथ मिलकर शुक्रवार को किसान एक्सप्रेस ( 3308)  की जनरल बोगी में वसूली कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने 100 डायल को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही बोगी में आरपीएफ-जीआरपी के जवानों ने पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। 

Latest Videos

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल जब पुलिस ने किन्नर को पकड़कर थाने ले जाने रहे थी तभी एक ने बीच रास्ते में तमाशा खड़ा कर दिया। साथ ही पुलिस को खरी-खोटी सुनाने लगा। जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। इसी दौरान किन्नर कहने लगा कि उसने यह सब पैसे कमाने के चक्कर में किया है। वह किन्नर नहीं है। साथ ही बताया कि वह मेरी पत्नी है उसने भी मेरी तरह किन्नर का भेष रखा है। जब महिला की तलाशी के लिए लेडी कांस्टेबल बुलाकर जांच करवाई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

इसलिए बने थो दोनो किन्नर
एसआई नरवीर सिंह के मुताबिक आरोपी का नाम रंजीत मिश्रा है और उसकी पत्नी का नाम पिंकी सक्सेना है। दोनों यूपी के तिलहर के पिंगरा-पिंगरी निवासी हैं। आरोपी ट्रेनों में वसूली करता था। उसने बताया कि साहब हम मजबूरी में यह काम कर रहे हैं। मैंने पत्नी पिंकी को भी नकली किन्नर बनाकर इस काम में शामिल कर लिया था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा