लव मैरिज करने के बाद कपल का आया ऐसा वक्त, एक साथ दोनों बन गए किन्नर

 ट्रेन में वसूली करने के लिए एक युवक ने किन्नर का भेष बना लिया, हद तो जब हो गई तब उसने अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर इस फर्जी काम में शामिल कर लिया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2019 12:22 PM IST / Updated: Aug 24 2019, 05:55 PM IST

लखनऊ. पैसे कमाने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता है। वो चोरी से लेकर हत्या तक कर देता है। लेकिन लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आपको हैरानी होगी। ट्रेन में वसूली करने के लिए एक युवक ने किन्नर का भेष बना लिया, हद तो जब हो गई तब उसने अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर इस फर्जी काम में शामिल कर लिया।

पति-पत्नी दोनों किन्नरों के साथ मिलकर शुक्रवार को किसान एक्सप्रेस ( 3308)  की जनरल बोगी में वसूली कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने 100 डायल को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही बोगी में आरपीएफ-जीआरपी के जवानों ने पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। 

Latest Videos

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल जब पुलिस ने किन्नर को पकड़कर थाने ले जाने रहे थी तभी एक ने बीच रास्ते में तमाशा खड़ा कर दिया। साथ ही पुलिस को खरी-खोटी सुनाने लगा। जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। इसी दौरान किन्नर कहने लगा कि उसने यह सब पैसे कमाने के चक्कर में किया है। वह किन्नर नहीं है। साथ ही बताया कि वह मेरी पत्नी है उसने भी मेरी तरह किन्नर का भेष रखा है। जब महिला की तलाशी के लिए लेडी कांस्टेबल बुलाकर जांच करवाई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

इसलिए बने थो दोनो किन्नर
एसआई नरवीर सिंह के मुताबिक आरोपी का नाम रंजीत मिश्रा है और उसकी पत्नी का नाम पिंकी सक्सेना है। दोनों यूपी के तिलहर के पिंगरा-पिंगरी निवासी हैं। आरोपी ट्रेनों में वसूली करता था। उसने बताया कि साहब हम मजबूरी में यह काम कर रहे हैं। मैंने पत्नी पिंकी को भी नकली किन्नर बनाकर इस काम में शामिल कर लिया था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress