पत्नी ने जहां लगाई थी फांसी, 30 दिन बाद पति ने उसी जगह पर दे दी जान

पुलिस का कहना है कि होरीलाल की पत्नी की मौत के बाद निर्मला के परिजनों ने होरी लाल के साथ उसके माता-पिता व परिजनों के नाम से तहरीर दी थी, जिसमें दहेज उत्पीड़न से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। जिसे लेकर वो तनाव में रहता था।

Ankur Shukla | Published : Mar 12, 2020 1:28 PM IST

बांदा (Uttar Pradesh) । जिस स्थान पर नवविवाहिता पत्नी की लाश फांसी के फंदे लटकती मिली थी उसी स्थान पर एक माह बाद पति की भी लाश उसी तरह लटकती मिली है। एक माह में दो मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि वो पत्नी की मौत का सदमा और परिवार पर लगे आरोप को लेकर तनाव में  था। इसी कारण फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना बबेरू कस्बे की है। 

ये है पूरा मामला
7 फरवरी 2020 को नव विवाहिता निर्मला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। परिजनों ने निर्मला के पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखवाया था।

Latest Videos

परिवार के लोग मान रहे आत्महत्या
पत्नी निर्मला की मौत को महज एक महीने ही बीते थे की आज उसके पति होरीलाल का भी शव उसी जगह फांसी के फंदे पर लटकता मिला जहां उसकी पत्नी का शव मिला था। परिवार के लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस का कहना है कि होरीलाल की पत्नी की मौत के बाद निर्मला के परिजनों ने होरी लाल के साथ उसके माता-पिता व परिजनों के नाम से तहरीर दी थी, जिसमें दहेज उत्पीड़न से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। जिसे लेकर वो तनाव में रहता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?