कड़क चाय पीने का शौकीन था पति, पत्नी नहीं बना पाई तो चाकू से गोद कर मार डाला

यूपी के लखीमपुर खीरी में पत्नी द्वारा चाय कड़क न बना पाने पर पति ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी 6 माह की गर्भवती भी थी। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 12:40 PM IST

लखीमपुर खीरी(Uttar Pradesh).  यूपी के लखीमपुर खीरी में पत्नी द्वारा चाय कड़क न बना पाने पर पति ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी 6 माह की गर्भवती भी थी। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच के साथ ही पुलिस हत्यारे पति की तलाश में लगी हुई है।

मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां कोतवाली के बरबर गांव का है। यहां रहने वाला बबलू गुस्सैल स्वभाव का है। सोमवार की सुबह वह जैसे ही सो कर उठा उसने पत्नी से कड़क चाय बना कर लाने को कहा। बबलू की 6 महीने की गर्भवती पत्नी रेनू चाय बना कर लाई। लेकिन बबलू को चाय पसंद नहीं आई। इससे बबलू नाराज होकर पत्नी से झगड़ने लगा। इसके बाद बातों ही बातों में वह इतना आग बबूला हो गया कि उसने रसोई में रखे चाकू से गोद कर पत्नी रेनू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दिया है।

16 साल पहले हुई थी दोनों की शादी 
रेनू के चाचा राम सिंह के मुताबिक रेनू और बबलू की शादी 16 साल पहले हुई थी, इन दोनों के तीन बच्चे थे और रेनू 6 महीने से गर्भवती थी।उन्‍होंने कहा कि बबलू काफी गुस्सैल किस्म का व्यक्ति था जो अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी रेनू के साथ मारपीट करता रहता था और आज सुबह गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने कही ये बात
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम ने बताया कि चाय को लेकर विवाद में पति बबलू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उन्‍होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

Share this article
click me!