शर्मनाक: जुए में पति हार गया सारा पैसा तो लगा दिया जीवनसंगिनी का दांव, आरोपी पति गिरफ्तार

यूपी के नोयडा में एक व्यक्ति ने जुए में अपनी पत्नी का ही दांव लगा दिया। इस दांव में वो अपनी पत्नी को जुए में हार भी गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से जुए में जीते दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पूरा मामला प्रकाश में आ सका। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया है। 

नोएडा ( UTTAR PRADESH ). यूपी के नोयडा में एक व्यक्ति ने जुए में अपनी पत्नी का ही दांव लगा दिया। इस दांव में वो अपनी पत्नी को जुए में हार भी गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से जुए में जीते दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पूरा मामला प्रकाश में आ सका। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया है। 

 यूपी के गोरखपुर की रहने वाली एक महिला अपने परिवार के साथ नोयडा के सेक्टर-31के पास निठारी गांव में रहती है। उसका पति पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। लेकिन बुरी संगत में पड़ कर व जुए और शराब का लती हो गया। जिसके बाद उसकी नौकरी भी छूट गयी। तब से वह दोस्तों के साथ जुए और शराब में ही डूबा रहता है।  

Latest Videos

पैसा खत्म होने पर लगाया बीवी का दांव 
महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति सोमवार को दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। जुए में वह अपना सारा पैसा हार गया। जिसके बाद पति ने उसे ही दांव पर लगा दिया। उसे भी वह दोस्तों से जुए में हार गया। 

दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा दबाव 
महिला ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जुए में हारने के बाद उसे दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब उसने ऐसा करने से इंकार किया तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। उसने दोस्तों को घर बुलाकर उन्हें अश्लील फिल्म भी दिखाई। 

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके दोस्तों की भी तलाश जारी है। जल्द ही मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब