शर्मनाक: जुए में पति हार गया सारा पैसा तो लगा दिया जीवनसंगिनी का दांव, आरोपी पति गिरफ्तार

Published : Sep 26, 2019, 11:22 AM IST
शर्मनाक: जुए में पति हार गया सारा पैसा तो लगा दिया जीवनसंगिनी का दांव, आरोपी पति गिरफ्तार

सार

यूपी के नोयडा में एक व्यक्ति ने जुए में अपनी पत्नी का ही दांव लगा दिया। इस दांव में वो अपनी पत्नी को जुए में हार भी गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से जुए में जीते दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पूरा मामला प्रकाश में आ सका। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया है। 

नोएडा ( UTTAR PRADESH ). यूपी के नोयडा में एक व्यक्ति ने जुए में अपनी पत्नी का ही दांव लगा दिया। इस दांव में वो अपनी पत्नी को जुए में हार भी गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से जुए में जीते दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पूरा मामला प्रकाश में आ सका। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया है। 

 यूपी के गोरखपुर की रहने वाली एक महिला अपने परिवार के साथ नोयडा के सेक्टर-31के पास निठारी गांव में रहती है। उसका पति पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। लेकिन बुरी संगत में पड़ कर व जुए और शराब का लती हो गया। जिसके बाद उसकी नौकरी भी छूट गयी। तब से वह दोस्तों के साथ जुए और शराब में ही डूबा रहता है।  

पैसा खत्म होने पर लगाया बीवी का दांव 
महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति सोमवार को दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। जुए में वह अपना सारा पैसा हार गया। जिसके बाद पति ने उसे ही दांव पर लगा दिया। उसे भी वह दोस्तों से जुए में हार गया। 

दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा दबाव 
महिला ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जुए में हारने के बाद उसे दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब उसने ऐसा करने से इंकार किया तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। उसने दोस्तों को घर बुलाकर उन्हें अश्लील फिल्म भी दिखाई। 

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके दोस्तों की भी तलाश जारी है। जल्द ही मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हथियार निर्माण, यूपी में खुल रहा अवसरों का खजाना
चार बच्चों की मां और सुपरवाइजर का रिश्ता, झांसी में महिला की मौत ने मचाया हड़कंप