आखिर किसे भेजा था लास्ट SMS, IAS की पत्नी अनीता की मौत पर उठ रहे ये 7 सवाल

Published : Sep 02, 2019, 01:50 PM ISTUpdated : Sep 02, 2019, 02:08 PM IST
आखिर किसे भेजा था लास्ट SMS, IAS की पत्नी अनीता की मौत पर उठ रहे ये 7 सवाल

सार

पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि जल्द हो जाएगी। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अनीता की मौत को लेकर अब कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं।

लखनऊ. राजधानी में आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह की रविवार को गोली लगने से मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि जल्द हो जाएगी। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अनिता की मौत को लेकर अब कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

दोपहर करीब 2:30 बजे घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चली। गोली अनीता के सीने में लगी। घायल हालत में परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि अनीता अवसाद में थी, जिसकी वजह से उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे तो वो खून से लथपथ सोफे पर पड़ी थी। 

एसपी क्राइम दिनेश पूरी का कहना है गोली चलने की वजह की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घरवालों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि, घटना को परिजनो ने पहले पुलिस से छुपाया था। मृतका के बेटे बताया था कि मां घर में नहीं रहना चाहती थीं, वो हरिद्वार जाना चाहती थीं। घटना से पहले घर में विवाद भी हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, अनीता ने कोई एसएमएस बबई किसी को भेजा था। बता दें, मृतका के दो बच्चे हैं, बेटा आशुतोष व बेटी उपासना।


मौत पर उठे सवालों पर एक नजर...

- अनीता अवसाद में थी तो लाइसेंसी पिस्टल उनके कमरे में क्यों थी?

- मृतका के बेटे आशुतोष ने कहा है कि मां की तबियत खराब थी। ऐसे में सवाल उठता है कि उनके पास लाइसेंसी पिस्टल क्यों छोड़ी गई? 

- अमूमन देखा जाता है कि सुसाइड करने वाला गोली कनपटी पर मारता है या फिर गले पर मार लेता है। जबकि अनीता को गोली सीने के आर-पार हो गई। 

- अनीता और उमेश से संबंध कैसे थे? बताया जा रहा है कि घटना से पहले घर में विवाद भी हुआ था। 

- बताया जा है कि मृतका ने ​किसी को एसएमएस भेजा था। आखिर वो कौन था? 

- बेटे के अनुसार मां परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थीं। आखिर ऐसा क्यों जबकि उनके पास एक भरा पूरा परिवार था?

- पुलिस को घटना की सूचना 2 घंटे की देरी से दी गई, इसके पीछे क्या वजह थी?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!