माहौल खराब करने वालों को पहचानकर बताओ और पांच हजार पाओ

Published : Dec 22, 2019, 10:33 AM IST
माहौल खराब करने वालों को पहचानकर बताओ और पांच हजार पाओ

सार

कुछ नकाबपोश उपद्रव के इरादे से सड़क पर उतरे थे। चिह्नित किए गए प्रत्येक व्यक्ति का पता बताने वाले  को पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। पुलिस ने घोषणा किया है कि पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।  

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहजमाल ईदगाह के पास पथराव करने वालों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। फुटेज व फोटोग्राफी के आधार पर 35 दंगाइयों की पहचान की गई है, जिनके बारे में जानकारी देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणना भी की गई है।

सड़क पर उतरे थे नकाब पोश

कुछ नकाबपोश उपद्रव के इरादे से सड़क पर उतरे थे। चिह्नित किए गए प्रत्येक व्यक्ति का पता बताने वाले  को पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। पुलिस ने घोषणा किया है कि पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


दंगा करने के इरादे से आए थे सभी
पुलिस के मुताबिक भीड़ में करीब 20 लोग पूरी तैयारी के साथ दंगा करने के इरादे से आए थे। सभी ने शराब पी रखी थी। मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। लोगों को भड़काया, पुलिस से अभद्रता की, और पथराव किया। इसके अलावा सीसीटीवी में भी 19 लोग चिह्नित किए गए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा