आजमगढ़ में अवैध असलहा सप्लायर पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, तमंचा और पिस्टल साथ कारतूस भी हुआ बरामद

मंगलवार की सुबह आजमगढ़ में अवैध असलहा सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस से मुठभेड़ होने के कारण उसके बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। इलाज के लिए उसको भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है। जो भी इस कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में यूपी पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार की सुबह 6:30 बजे सरायमीर थाना पुलिस ने गाहूखोर गांव के श्मशान घाट के पास मुठभेड़ में अवैध असलहा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा और पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किया गया है। उसको पकड़ने के दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाएं जाने पर उसके बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

काफी लंबे समय से कर रहा सप्लाई
पुलिस के अनुसार अवैध असलहा का व्यापार काफी लंबे समय से तस्करी में लिप्त रहा है और हथियारों की तस्करी की वजह से वह लंबे समय से पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बना हुआ था। उसके पकड़ने के बाद से पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी आई है। मंगलवार को एक असलहा सप्लायर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है। उसके पास से पिस्टल ही नहीं बल्कि तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है। इस पर पुलिस ने कहा कि यह बहुत समय से यह काम कर रहा है।

Latest Videos

ऐसे दिया पुलिस ने घटना को अंजाम
इंस्पेक्टर स्वतंत्र सिंह सुबह-सुबह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियार सप्लायर गाहूखोर गांव की तरफ हथियार सप्लाई देने के लिए बाइक से आ रहा है। इस पर पुलिस टीम उस गांव की तरफ चल दी। अवैध असलहा सप्लायर ने पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो बाइक मोड़कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन इतने में उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया। उसने तब भी हार नहीं मानी, तुरंत उठकर और बाइक को छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में जा लगी। 

अवैध असलाह तुफैल कुरेशी से है लेता
अवैध असलहा सप्लायर का नाम अबु सहमा है। उसकी उम्र 28 साल और निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा, जौनपुर से है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि नए उम्र के लड़कों को अवैध असलाह तुफैल कुरेशी से लेकर बेचता है। तुफैल कुरेशी 27 मार्च को थाना सरायमीर पुलिस ने जेल भेजा था। जिसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई थी। एक पिस्टल सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जो भी इस कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Inside Story: यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए ब्राह्मण चेहरे की तलाश में शीर्ष नेतृत्व

इन विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की तैयारी में ही यूपी बोर्ड, जानिए क्या है पूरा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts