लखनऊ में अवैध डेयरी संचालक ने की बच्चे की हत्या की कोशिश, UP पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया अरेस्ट

अपनी दबंगई को कायम रखने वाले डेयरी संचालक ने नाबालिग बच्चे की ओर से घी और खोए का रेट पूछने पर सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पीड़ित का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। हालाकि, उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी डेयरी संचालक को 2 घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

Hemendra Tripathi | Published : May 8, 2022 3:43 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल के बाद अवैध निर्माण कराने वाले लोगों पर बुलडोजर का कहर लगातार जारी है। वहीं, राजधानी लखनऊ में सालों पहले शुरू हुए अवैध निर्माण पर अफसरों की मिली भगत के चलते अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। दबंगों के इसी रसूख के चलते स्थानीय लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूरा मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है, जहां ऐसा ही एक पक्का अवैध निर्माण कराकर डेयरी संचालित कर रहे दबंग के गुस्से का शिकार एक नाबालिग बच्चे को भुगतना पड़ा। सपा के कार्यकाल से अपनी दबंगई को कायम रखने वाले डेयरी संचालक ने नाबालिग बच्चे की ओर से घी और खोए का रेट पूछने पर सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पीड़ित का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। हालाकि, उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी डेयरी संचालक को 2 घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

खाद्य सामग्री का रेट पूछने पर डेयरी संचालक ने कर दी नाबालिग की पिटाई
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित अमर ने बताया कि वह ताड़ीखाना स्थित ओम विंध्याचल डेयरी पर घी और खोया लेने गए थे। रेट अधिक बताने पर उन्होंने घर वालों से सलाह लेते हुए पास में रखे फ्रिजर का टेक ले लिया। इसी बात से नाराज होकर डेयरी संचालक मनोज यादव ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मारना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी डेयरी संचालक पीड़ित का गला दबाते हुए सड़क तक घसीटते ले गया। कुछ देर बाद पीड़ित ने घायल अवस्था में अपने भाई को बुलाया, जिसके साथ वे घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे। 

Latest Videos

दबंग ने नाबालिग को की जान से मारने की कोशिश 
पीड़ित अमर के मुताबिक, आरोपी मनोज यादव ने गुस्सा होकर पीड़ित का गला दबाते हुए उसे जान से मारने की कोशिश भी की, जिसके चलते गले पर गहरे पड़ गए। इस दौरान आरोपी मनोज ने अपनी डेयरी से लोहे की रॉड निकालकर हमला करने का प्रयास किया। तभी आस पास मौजूद लोगों ने उसे हमला करने से रोक लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी मनोज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध रूप से संचालित हो रही डेयरी, लगातार आ रहीं मिलावट की शिकायतें
स्थानीय लोगों की माने तो मड़ियांव थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना स्थित ओम विंध्याचल डेयरी LDA की जमीन पर संचालित हो रही है। विभागीय अफसरों की मिली भगत के चलते खाद्य सामग्री के मनमाने दामों से लेकर मिलावटी घी, खोया व अन्य सामग्री भी दी जाती है, जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई न हो सकी। इतना ही नहीं, विभागीय अफसरों से पहचान होने के चलते आरोपी लगातार लोगों से अभद्रता करता है और शिकायत करने की बात पर देख लेने की धमकी भी देता है। इसी दबंगई का खामियाजा रविवार शाम घी और खोए का दाम पूछने पर एक नाबालिग बच्चे को भुगतना पड़ा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?