चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए बनाए जा रहे थे अवैध हथियार, मेरठ पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी

यूपी की मेरठ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने बताया ये सभी आरोपी आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये हथियार बना रहे थे। 
 

मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) के करीब आते ही अपराधी प्रवत्ति के लोग भी पूरे तरह सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को मेरठ पुलिस (Meerut police) ने ऐसे ही एक सक्रिय गैंग का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्त में आए आरोपी अवैध रूप से हथियार बनाने वाले फैक्ट्री को संचालित करते हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी आरोपी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियाओं को तैयार कर रहे थे। 

आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार हुए बरामद
मेरठ में एसओजी और लिसाड़ीगेट पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से सात पिस्टल, तीन अधबनी पिस्टल, 201 मैगजीन, 66 मैगजीन कैप समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।वहीं,  पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की गई तो  पुलिस को पता चला कि ये सभी आरोपी पिछले कई सालों से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे। आरोपी 25 से 30 हजार में एक पिस्टल बेचते थे। बताया गया कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए असलहे तैयार किए जा रहे थे। 

Latest Videos

फरार आरोपियों की हो रही तलाश
पुलिस ने छह आरोपी इकबाल, आमिर, आस मोहम्मद, इरशाद, हसीन उर्फ भूरा और आमिर को गिरफ्तार किया है। अभी राशिद, शहजाद उर्फ बंटी, इसरार, शाहिद और जुल्फिकार फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। ये सभी लिसाड़ीगेट और ब्रहमपुरी के रहने वाले हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी क्राइम अनित कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है। एसएसपी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi