राम जन्मभूमि पर बन रहा भव्य मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि पर भी ‘कुछ बड़ा और भव्य’ बने: संजीव बाल्यान

केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री, संजीव बाल्यान ने कहा है कि हालांकि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, वहीं कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में भी कुछ बड़ा और भव्य बनाया जाना चाहिए। 

आगरा: केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री, संजीव बाल्यान (Union Minister of State for Agriculture and Food Processing, Sanjeev Balyan) ने आगरा में कहा कि राम (Ram) की भूमि में तो भव्य मंदिर बन गया है, पर कृष्ण (Krishna) की भूमि में कुछ बड़ा होना चाहिए। मंत्री ने आगे कहा कि हमें पूर्व में अपना हिस्सा मिला, लेकिन पश्चिम में अपना हिस्सा मिलने में देर हो रही है। मथुरा में विवादित स्थल के संबंध में इसी तरह के विवादास्पद बयान (controversial statement) देने वाले कई भाजपा नेताओं (BJP leaders) की पंक्ति में बाल्यान का बयान नवीनतम है।

ये मंत्री भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह (Cabinet Minister Chaudhary Laxmi Narayan Singh) ने पहले कहा था कि साइट पर एक कृष्ण मंदिर बनाया जाना चाहिए। बलिया से भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ( MP Ravindra Kushwaha) ने भी इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार (Modi Government) कृषि कानूनों (agricultural laws) को निरस्त कर सकती है, तो वह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 (Places of Worship (Special Provisions) Act, 1991) को भी वापस ले सकती है। 

Latest Videos

डिप्टी सीएम भी नहीं पीछे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने भी ट्वीट किया था कि अयोध्या (Ayodhya) और काशी (Kashi) में भव्य मंदिर का शिलान्यास शुरू हो गया है, अब मथुरा (Mathura) की तैयारी की जा रही है। कृष्ण मंदिर पर विवाद पिछले साल लखनऊ के एक वकील और पांच अन्य लोगों द्वारा मथुरा जिला अदालत में अपील दायर करने के बाद शुरू हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है। एक स्थानीय अदालत 17वीं सदी की मस्जिद को हटाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय