
बांदा: प्रेम विवाह के कुछ ही दिन बाद शुरू हो गई कलह और तकरार का अंत पत्नी द्वारा आत्महत्या कर लेने से हुआ। ससुराल में फांसी लगाकर पत्नी ने जान दे दी। बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुरा में गुरुवार रात रंजना (26) पत्नी अमित गुप्ता ने ससुराल में टीनशेड पर साड़ी बांधकर फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति अमित ने बताया कि शहर के गायत्री नगर निवासी रंजना से उसकी दोस्ती चार साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी।
कुछ दिनों बाद हम दोनों ने बांदा में ही मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन रंजना के घरवाले इस पर सहमत नहीं हुए और उन्होंने रंजना से अपने संबंध तोड़ लिए। इससे रंजना दुखी रहती थी। अमित के मुताबिक, इसी तनाव में वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी। बताया कि रविवार को शाम दोनों के बीच मामूली नोकझोंक हुई।
इसके बाद रंजना अपने कमरे चली गई, फिर बात न बढ़े इसलिए वह दूसरे कमरे में सो गया। रात में किसी समय रंजना ने फांसी लगा ली। अमित जनसेवा केंद्र चलाता है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
कोर्ट ने दिया था छह माह साथ रहने का मौका
प्रेम विवाह से रंजना को अपना जीवन साथी बनाने वाले पति अमित गुप्ता ने बताया कि कलह बढ़ जाने पर दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया और तलाक के लिए पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया। सुनवाई के बाद अदालत ने यह आदेश दिया कि दोनों छह माह और साथ रहकर देख लें।
सुलह और सहमति हो जाए तो ठीक वरना उसके बाद अदालत की शरण लें। पांच माह बीत चुके थे। अमित के बड़े भाई अनुराग ने बताया कि रंजना के प्रेम विवाद करने की वजह से पिछले वर्ष उसके पिता की मौत पर भी उसे मायके नहीं बुलाया गया था।
कलह-तकरार और फिर आत्महत्या, बांदा में महिला के फांसी लगाने के पीछे ये वजह आ रही सामने
UP Chunav 2022: राजाभैया और अखिलेश यादव के बीच बढ़ती जा रही दूरियां, ये रही वजह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।